Vastu Shastra: दूसरों की ये 5 चीज का भूलकर भी न करें इस्तेमाल, हो जाएंगे कंगाल

Vastu Shastra: कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें दूसरों की चीजें इस्तेमाल करना बहुत पसंद होता है. 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये बहुत बुरी आदत है. ऐसा करने वाले को आर्थिक हानि हो सकती है. 

आइए आपको बताते हैं वो कौन-सी चीजें है, जिसे दूसरों का लेकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

बैंक या दूसरी जगहों पर हम दूसरों से पेन मांगते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा करना गलत है. ऐसा इसलिए क्योंकि कलम दूसरे व्यक्ति की किस्मत जुड़ी होती है. 

अगर उस व्यक्ति का समय खराब चल रहा है, तो अनजाने में ली गई कलम मुसीबत की वजह बन सकती है.

वास्तु शास्त्र की मानें, तो कभी किसी की घड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कहा जाता है ऐसा करने से पहने वाला व्यक्ति उस जीवन के समय से जुड़ जाता है.

अगर किसी का समय खराब है, तो उसकी घड़ी आपको लिए बुरा समय लाने वाली मुसीबत की घड़ी बन सकती है.

किसी दूसरे व्यक्ति की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. ऐसा करने से स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दूसरों की अंगूठी पहनने से बचें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी दूसरे का कपड़े नहीं पहनना चाहिए. इससे आपके अंदर उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है.

वास्तु शास्त्र की मानें, तो किसी दूसरे का जूता-चप्पल नहीं पहनना चाहिए. इससे दरिद्रता आती है. ऐसा करने से शनि दोष का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)