विनायक चतुर्थी पर करें ये काम, गणपति बप्पा दूर करेगा सारे विघ्न
हिंदू धर्म में हर दिन खास होता है. प्रत्येक माह के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि गणेश जी को समर्पित है. ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है.
इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से भक्तों के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. जानें जून में विनायक चतुर्थी किस दिन पड़ रही है और इस दिन का महत्व.
ज्येष्ठ माह विनायक चतुर्थी 2024
ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 9 जून की दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर होने जा रही है और तिथि का समापन अगले दिन 10 जून दोपहर 4 बजकर 14 मिनट पर होगा.
इस दिन उदयातिथि का विशेष महत्व बताया गया है. इस हिसाब से 10 जून को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा.
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नाना आदि से निवृत्त हो जाएं और घर में साफ-सफाई कर चौकी आदि बिछा लें. उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछा लें और उस पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें और विधि-विधान के साथ पूजा करें.
गणेश जी की पूजा में गणेश स्तोत्र का करें जाप
शृणु पुत्र महाभाग योगशान्तिप्रदायकम्
येन त्वं सर्वयोगज्ञो ब्रह्मभूतो भविष्यसि,
चित्तं पञ्चविधं प्रोक्तं क्षिप्तं मूढं महामते
विक्षिप्तं च तथैकाग्रं निरोधं भूमिसज्ञकम्,
तत्र प्रकाशकर्ताऽसौ चिन्तामणिहृदि स्थितः
साक्षाद्योगेश योगेज्ञैर्लभ्यते भूमिनाशनात्,