जानिए कौन हैं Vinesh Phogat के वकील, खेल कोर्ट में लड़ेंगे 'सिल्वर' केस

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाईं. 100-150 ग्राम वजन अधिक होने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. 

इसके बाद मामला खेल पंचाट न्यायालय में पहुंचा. अब देखना होगा कि भारत को सिल्वर मेडल मिलता है या नहीं. विनेश फोगाट की ओर से इस कोर्ट में हरीश साल्वे पक्ष रखेंगे. आइए जानते हैं हरीश साल्वे कौन हैं.

विनेश फोगाट ने 2 मामलों में अयोग्यता के खिलाफ अपील की थी. पहला अपील-विनेश फोगाट का वजन फिर तोला जाए. कोर्ट ने ये अपील खारिज कर दी. समय पर मैच हुआ. 

दूसरी अपील-विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जाए. क्योंकि पहले हुए मुकाबले में उनका वजन सही था. CAS ने इस अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार किया. 

आपको बता दें कि हरीश साल्वे भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं. उनका करीब 50 साल का वकालत का करियर है. अपने करियर में उन्होंने कई कॉरपोरेट घरानों कोर्ट में पक्ष रखा है. 

लीगली इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, साल 2015 में हरीश साल्वे कोर्ट में एक सुनवाई के 6 से 15 लाख रुपये लिया करते थे. अब उनकी फीस और भी बढ़ गई होगी. 

हरीश साल्वे ने ही भारत की तरफ से कुलभूषण जाधव का मुकदमा लड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए इस मामले में हरीश साल्वे ने लाखों की फीस के बजाय केवल 1 रुपया लिया था. 

इंटरनेशनल कोर्ट में साल्वे की दलीलों से पाकिस्तान को काफी दिक्कतें हुईं थी. उन्होंने अपने करियर में टाटा, अंबानी और महिंद्रा जैसे बड़े बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए भी कोर्ट में केस लड़ा है.