एक ऐसा अनोखा होटल, जिसमें शादीशुदा जोड़ा तलाक लेकर ही करता है चेक आउट
आज के दौर में तलाक की खबरें काफी सुनने और पढ़ने को मिलती हैं.
तलाक लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसे प्रोसेस में लोगों को महीनों तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे होटल के बारे में बताएंगे, जहां केवल 3 दिन में ही कपल को तलाक मिल जाता है.
दरअसल, नीदरलैंड के 33 साल के व्यापारी जिम हाफेन्स ने एक नया बिजनेस मॉडल पेश किया है.
जिसके तहत कपल को केवल 3 दिन में ही होटल के रूम में तलाक मिल जाता है.
इस होटल में शादीशुदा कपल शुक्रवार को चेक इन करते हैं और रविवार को तलाक लेकर ही चेक आउट करते हैं.
तलाक के लिए कपल को 3 दिन का खास पैकेज दिया जाता है, जिसमें वकील की फीस से लेकर तलाक की पूरी प्रक्रिया शामिल होती है.
जब कपल होटल में जाता है, तो उसे लीगल प्रोसेस के तहत वकील तलाक दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं और 3 दिन में उसे तलाक मिल जाता है.
ये होटल नीदरलैंड के हर्मोन शहर में स्थित है, जिसका नाम 'The Separation Inn' है.