Virat Kohli का रेस्तरां अब Noida में, क्या मिलेगा केवल नॉनवेज ऑप्शन
टीम इंडिया के विराट कोहली को आज कौन नहीं जानता. खेल के मैदान में परफॉर्मेंस हो या ग्राउंड के बाहर, कोहली चर्चा में बने ही रहते हैं.
आज उनकी करोड़ों की फैन फॉलोइंग हैं. अगर आप Virat Kohli के फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए है.
विराट कोहली ने अपने चाहने वालों और आम जनता के लिए कुछ साल पहले One8 Commune नाम के रेस्तरां की शुरुआत की थी.
अब तक One8 Commune रेस्तरां के आउटलेट भारत के कई शहरों में खुल चुके हैं. ये चेन लगातार बढ़ रही है.
इस लिस्ट में अब यूपी के नोएडा का नाम भी शामिल हो चुका है. आइए जानते हैं इस रेस्तरां में क्या कुछ है खास.
आपको बता दें कि विराट कोहली के One8 Commune रेस्तरां का आउटलेट BPTP कैपिटल सिटी सेक्टर-94 में खुला है.
इस रेस्तरां में आप भी अपने फैमिली, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जा सकते हैं. खास बात ये है कि यहां आपको वेज और नॉनवेज दोनों ऑप्शन मिलते हैं.
यहां आपको खास तौर पर काला चना हुम्मस, मशरूम गुगली डिम सम और तिरामिंसु कॉर्नेटो का स्वाद चखने को मिलेगा.
विराट के रेस्तरां One8 Commune में अलग-अलग डिश हैं और उनकी कीमत भी अलग है.
वहीं, अगर गुरुग्राम में खुले One8 Commune रेस्तरां के आउटलेट में 2 आदमी के लंच की कीमत लगभग 1800 रुपये है.