Insta की तरह आप WhatsApp ला रहा नया फीचर, अलग थीम में कर पाएंगे चैट

व्हाट्सएप यूजर्स के चैट थीम रोल आउट कर रहा है. इसके बाद आप चैट्स को अलग थीम दे पाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या है ये फीचर.

WaBetaInfo के अनुसार iOS के लिए व्हाट्सएप 24.18.77 अपडेट के साथ बातचीत के लिए चैट थीम सेट कर सकते हैं. 

वहीं, आधिकारिक चेंजलॉग में इस फीचर को लेकर जानकारी नहीं दी है. ट्रैकिंग वेबसाइट का दावा है कि कंपनी अपडेट के साथ फीचर की पुष्टि कर सकती है. 

आधिकारिक चेंजलॉग में कम्युनिटी ग्रुप चैट्स के लिए नए फीचर्स के बारे में बताया गया है, जिसमें ग्रुप विजिबिलिटी और कम्युनिटी ओनरशिप शामिल है.

इससे WhatsApp यूजर्स 22 अलग-अलग थीम और 20 कलर्स चुन सकेंगे. साथ ही ये बताया गया है कि यूजर्स चैट को और ज्यादा कस्टमाइज कर पाएंगे. 

विशिष्ट बातचीत के लिए आप खास थीम चुनने सकते हैं. इसका ऑप्शन इनफो स्क्रीन के अंदर उपलब्ध होगा. इससे पर्सनल वर्क और ग्रप चैट्स में आसानी से अंतर कर पाएंगे.

रिपोर्ट की मानें, तो ये फीचर वर्तमान में लिमिटेड यूजर्स के लिए ऐप स्टोर और टेस्टफ्लाइट ऐप के माध्यम से उपलब्ध है, जिसमें बीटा प्रोग्राम में भाग लेने वाले भी शामिल हैं.