जल्द ही Instagram की तरह बनेगा WhatsApp!बिना नंबर के होगी बात

WhatsApp यूज करने के लिए फोन नंबर चाहिए होता है. जल्द बड़ा बदलाव हो सकता है. WABetaInfo की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. 

इसके तहत WhatsApp यूजर प्रोफाइल के लिए यूनिक यूजरनेम बना पाएंगे. मतलब बगैर नंबर शेयर किए चैट कर पाएंगे. फिलहाल, ये फीचर केवल WhatsApp Web के लिए आएगा. इस पर काम हो रहा है. 

दरअसल, WhatsApp अपने डिजाइन को लगातार अपडेट कर रहा है. WhatsApp Web का न्यू इंटरफेस देखकर ये पता चलता है कि कंपनी ऐप को परफेक्ट बनाने पर खास ध्यान दे रही है.

इस फीचर के जरिए WhatsApp दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स की तरह काम करेगा. इसके जरिए आप अपनी प्रोफाइल का खास यूज़रनेम बना सकेंगे. 

इस बात का ध्यान रहे कि ये यूज़रनेम किसी और ने न लिया हो. ये फीचर किसी आने वाले अपडेट में मिल सकता है. एक खास बात ये है कि WhatsApp के यूजरनेम बिल्कुल अनोखे होंगे. 

दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स की तरह इनके साथ कोई नंबर या कोड नहीं लगेगा. इससे किसी को भी यूज़रनेम ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और गलती भी नहीं होगी.

जब आप WhatsApp पर यूजरनेम चुन पाएंगे, तो उसे किसी और ने ना लिया हो ये ध्यान रखना होगा. ये आपकी खास पहचान होगा, जिससे आप दूसरों से जुड़ पाएंगे. 

खास बात ये है कि यूज़रनेम चुनने से आपका फोन नंबर छिप जाएगा. हालांकि, आपके पुराने कॉन्टैक्ट्स जिनको आपका नंबर पहले से पता है वह पहले की तरह आपको ढूंढ या बात कर पाएंगे. 

यूज़रनेम वाला फीचर केवल उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें आपका नंबर नहीं पता. ऐसे में वह केवल आपके यूज़रनेम से ही ढूंढ पाएंगे. इससे आपकी पर्सनल जानकारी ज्यादा सुरक्षित रहेगी. साथ ही आप से कौन बात करेगा ये भी आप कंट्रोल कर पाएंगे.

WhatsApp के इस फीचर की बातें हो रहीं हैं, लेकिन इस पर अभी काम चल रहा है. ये कब आएगा ये साफ नहीं है.