खुशखबरी! अब WhatsApp यूजर्स बदल पाएंगे चैट थीम और कलर, जानिए कैसे?

WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. ये लोगों में काफी पॉपुलर है.

इसकी मदद से हम अपने लोगों, दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करते हैं. आप इसकी मदद से ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. आप ऑडियो-वीडियो फाइल भी शेयर कर सकते हैं. 

कंपनी यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाती रहती है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस और मजेदार हो जाता है. ऐसे में WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है.

इस फीचर के तहत जल्द ही यूजर्स अपने चैट का बैकग्राउंड और डिफॉल्ट थीम भी कलर बदल सकेंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

अभी तक यूजर्स को सिर्फ दो ही ऑप्शन थे. पहला रेगुलर मोड और और डार्क मोड. लेकिन जल्द ही आप अलग-अलग रंगों वाले थीम चुन सकेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं यूजर चैट बबल्स का कलर भी बदल देंगे. ये टेस्ट अभी व्हाट्सएप के iOS बीटा वर्जन पर चल रहे हैं.

फिलहाल, ये फीचर इस्तेमाल नहीं कर सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अभी लॉन्च नहीं हुआ है. ये व्हाट्सएप iOS बीटा वर्जन 24.11.10.70 में देखा गया है. इसे पब्लिक टेस्टिंग के लिए रोल आउट करना बाकी है.

ये फीचर कैसे काम करेगा, इसकी जानकारी मिली है. WeBetaInfo की मानें, तो इसके लिए यूजर को व्हाट्सएप सेटिंग्स में जाना होगा. यहां चैट का ऑप्शन मिलेगा. 

उसपर क्लिक करें. इसके बाद Theme ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद व्हाट्सएप यूजर को डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन नजर आएगा. 

आप जैसा कलर चुनेंगे, वो आपका डिफॉल्ट चैट थीम बन जाएगा. इसी रंग में चैट बैकग्राउंड और चैट बबल्स दोनों बदल जाएंगे. बताया जा रहा है कि इसमें यूजर्स को 5 कलर ऑप्शन मिल सकते हैं. 

उम्मीद जताई जा रही है कि ये फीचर पहले iPhone यानी iOS यूजर्स के लिए आएगा. बाद में Android यूजर्स को इसकी सुविधा मिलेगी है.

व्हाट्सएप के सिग्नेचर ग्रीन कलर से हटकर दूसरे रंग वाकई काफी दिलचस्प होंगे. अब देखना ये है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स को कब तक ये सुविधाएं देता है.