बड़ी फाइलों को शेयर करने की टेंशन जाएंगे भूल,  WhatsApp ला रहा शानदार फीचर

व्हाट्सएप नया फीचर ला सकता है. इससे यूजर बड़ी फाइलों को आसानी से आस-पास के डिवाइस में शेयर कर सकेंगे. ये फीचर गूगल Nearby Share और ऐप्पल AirDrop जैसा होगा.

व्हाट्सऐप का ये फीचर बहुत आसान होगा. फिलहाल, व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ी फाइलों को शेयर करना काफी मुमकिन होता है. 

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स बहुत आसानी से किसी फाइल को शेयर कर पाएंगे. आइए इस फीचर की विस्तार से देते हैं जानकारी.

दरअसल ये फीचर अभी व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.2.20 अपडेट के साथ उपलब्ध है, लेकिन ये अभी बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, इसलिए सामान्य व्हाट्सएप पर ट्राई नहीं किया जा सकता. 

इस व्हाट्सऐप फीचर से यूजर आस-पास के डिवाइस पर फाइलें शेयर कर सकेंगे. WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार व्हाट्सएप पर एक नया 'people nearby' सेक्शन है.

स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है कि फाइल शेयर करने के लिए दोनों को फीचर इनेबल करना होगा. आपके व्हाट्सएप नेम से आपकी विजिबिलिटी होगी. वहीं, आपका नंबर नॉन-कॉन्टैक्ट्स के लिए छिपा रहेगा.

फाइल रिसीव करने के लिए रिसीवर को पहले व्हाट्सएप खोलना होगा. इसके बाद उसे डिवाइस को शेक करना होगा, ताकि शेयर रिक्वेस्ट भेजी जा सके.

व्हाट्सएप की मानें, तो फाइल शेयरिंग भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है. व्हाट्सएप ने फाइल शेयर करने के लिए मैक्सिमम साइज की कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

उम्मीद है की ये फीचर बड़ी फाइलों को शेयर करने में सक्षम होगा. इसके अलावा गूगल और इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना फाइल्स शेयर करना संभव हो पाएगा.

हालांकि, व्हाट्सएप का ये शेयरिंग फीचर अभी टेस्ट मोड में है. इसे आम यूजर्स के लिए कब तब उपलब्ध कराया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.