पहले से ज्यादा आसान होगा व्हाट्सएप कॉल करना! नया फीचर करेगा कॉल मैनेजमेंट आसान
जल्द ही व्हाट्सएप अपने इंटरफेस में बदलाव कर सकता है. इसके बाद व्हाट्सएप पर कॉल करने का तरीका भी बदल सकता है.
WABetaInfo के रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप नया फीचर लाने जा रहा है. इसका नाम 'ऑडियो कॉल बार' फीचर है.
फिलहाल, ये फीचर कुछ एंड्रॉयड बीटा यूजर्स को मिल रहा है. जल्द इस फीचर को ऐप के अगले वर्जन में एक्सेस किया जा सकेगा.
अगर ऐसा हुआ, तो यूजर को बैकग्राउंड में चल रही फोन कॉल को मैनेज करना आसान होगा. आइए विस्तार से बताते हैं क्या है ये फीचर?
रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर में कॉल के दौरान ऊपर की तरफ एक बार दिखेगा. इस बार से आप कॉल कंट्रोल कर सकते हैं. अभी, कॉल को मिनिमाइज करने के बाद उसे वापस लाने के लिए हरे बार को टैप करना होता है.
इस फीचर में बदलाव कर दिया गया है. इससे आप आसानी से कॉल को म्यूट या कट कर सकते हैं. इससे आपको दोबारा कॉल स्क्रीन पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
ऐसे समझें की इस फीचर से कॉल को मैनेज करना आसान हो जाएगा. कॉल कंट्रोल करने का बटन भी ऊपर की तरफ नजर आएगा. ताकि, देखना और प्रयोग करना भी आसान हो.
इससे फोन में मल्टीटास्किंग आसान हो जाएगी. आप कॉल पर रहकर भी व्हाट्सएप में दूसरे काम कर सकेंगे.
इसके अलावा, व्हाट्सएप कुछ iOS यूजर्स के लिए कैमरे में जूम कंट्रोल फीचर भी टेस्ट कर रहा है. इस फीचर की मदद से आप वीडियो बनाते वक्त जूम को आसानी से कम या ज्यादा कर सकेंगे.