WhatsApp पर बदल गया Video Call फीचर, हुआ बड़ा बदलाव

WhatsApp यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए अपडेट लाता रहता है. लाखों लोग देश-दुनिया में रोज इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. 

अगर आप WhatsApp कॉल भी करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. iPhone यूजर्स के मेटा कंपनी कॉल का नया तरीका ला रही है. इसके तहत नीचे नया कॉलिंग बार होगा.

WABetaInfo के रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को कॉल करने का नया इंटरफेस नजर आएगा. WhatsApp के एंड्रॉइड वर्जन 2.24.12.14 में कंपनी ने ऐप के कॉलिंग स्क्रीन को अपडेट किया है. 

दरअसल, WhatsApp में नीचे की तरफ कॉलिंग बार को बदला गया है. इसके अलावा प्रोफाइल फोटो बड़ी नजर आएगी. इंटरफेस को पहले से ज्यादा आकर्षक और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए और भी कई बदलाव किए गए हैं.

WhatsApp ने अब iOS यूजर्स के लिए भी ऐप स्टोर पर वर्जन 24.14.78 जारी करके ऐसा ही एक अपडेट जारी किया है. हालांकि, इस अपडेट के ऑफिशियल चेंज लॉग में नई सुविधाओं की स्पष्ट रूप से सूची नहीं दी गई है.

दरअसल, ये पुष्टि हो गई है कि इस अपडेट में नीचे की कॉलिंग बार के लिए एक नया इंटरफेस पेश किया गया है, जो अब अधिक लोगों के लिए उपलब्ध है.

नया अपडेट WhatsApp के पुराने वर्जन 24.12.78 में किए गए बदलावों से मेल खाता है, जिसमें स्टोरेज और डेटा सेटिंग्स में सीधे डिफॉल्ट मीडिया अपलोड क्वालिटी को मैनेज करने की सुविधा दी गई थी. 

आपको बता दें कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए अपनी सेवा को बेहतर बनाता रहता है. नए iOS अपडेट में कॉल करने के लिए स्क्रीन का नया रूप दिया गया है. 

इसमें स्क्रीन के ऊपर के हिस्से को दोबारा बनाया गया है, ताकि बटन आसानी से दिखाई दें. इसके अलावा इस बदलाव से ऐप का इस्तेमाल कॉल के दौरान और आसान हो जाएगा.