Jitiya Vrat 2023: ज्योतिष हर साल अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जीवित्पुत्रिका व्रत पड़ता है. 

महिलाएं अपने पुत्र को दीर्घायु के लिए अथवा पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए ये निर्जला व्रत करती हैं. 

इस साल 6 अक्टूबर को ये व्रत पड़ रहा है. माताएं अपने संतान की लंबी आयु और उन्नति के लिए ये व्रत रखेंगी.

इस साल 6 अक्टूबर को ये व्रत पड़ रहा है. माताएं अपने संतान की लंबी आयु और उन्नति के लिए ये व्रत रखेंगी.

यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं. इससे घर में सुख समृद्धि आती है.

जितिया व्रत वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर महिलाएं स्नान करके मड़वे की रोटी, दही, चूड़ा, चीनी और अन्य चीजों से प्रसाद तैयार करती हैं.

महिलाएं इस प्रसाद को देवी देवताओं और अपने पूर्वजों को अर्पित करती हैं. इसके बाद पूरा परिवार प्रसाद ग्रहण करता है.

प्रसाद ग्रहण करने के बाद महिलाएं अगले 24 घंटे तक निराजल व्रत रखती हैं. इस दौरान वह जल भी ग्रहण नहीं कर सकती हैं.