बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, आज से इतने साल बाद भगवान से बात करेंगे इंसान
बाबा वेंगा दुनिया की सबसे चर्चित भविष्यवक्ताओं में से एक हैं. उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जो सच साबित हुई है.
बाबा वेंगा ने ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो सुनने में असंभव लगती हैं, लेकिन कल्पनाओं की दुनिया में रोमांच भर देती है.
बाबा वेंगा ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है कि साल 4509 में इंसान भगवान से बात करने लगेंगे.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं होती है. लेकिन इसके बावजूद उनकी कई बातें सच साबित हुई हैं.
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी सुनने में काफी अजीब लगती है.
लेकिन वर्ष 4509 ऐसा युग हो सकता है जब AI और अंतरिक्ष विज्ञान इतनी उन्नत हो चुकी होंगी कि मानव चेतना एक नई अवस्था में पहुंच चुकी होगी.
बता दें कि बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को बुल्गारिया के स्ट्रुमिका नामक स्थान पर हुआ था.
11 अगस्त 1996 को बाबा वेंगा का निधन हो गया. लेकिन उनके मरने के बाद भी उनके अनुयायियों का मानना है कि उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणियां की हैं.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लोग चमत्कारी मानते हैं.