फोन के इस्तेमाल को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, अभी पढ़ लें, वरना...
बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं. उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जो सच साबित हुई हैं.
प्राकृतिक आपदा या राजनीतिक जगत के अलावा बाबा वेंगा ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को भी लेकर एक डराने वाली भविष्यवाणी की है.
अपनी भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने बताया था कि साल 2022 में लोग अपना ज्यादा समय फोन पर बिताएंगे.
देखा जाए तो बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी सच साबित हो रही है. क्योंकि आज के समय में फोन का एडिक्शन काफी हद तक बढ़ चुका है.
लोग अपना घंटों समय मोबाइल फोन, टीवी, लैपटॉप पर ही गुजार देते हैं. इसका एडिक्शन हर उम्र के लोगों में देखा जा रहा है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की एक स्टडी में सामने आया कि भारत के करीब 24 पर्सेंट बच्चे ऐसे हैं, जो सोने से पहले फोन देखते हैं.
वहीं, करीब 37 फीसदी बच्चे स्क्रीनटाइम ज्यादा होने की वजह से किसी काम पर फोकस नहीं कर पाते.
बता दें कि बाबा वेंगा ने प्राकृतिक आपदा, राजनीतिक जगत को लेकर कई ऐसी भविष्यवाणियां की है, जो सच साबित होती हैं.
बाबा वेंगा कि मृत्यु 1997 में हो चुकी है और वो पहले ही भविष्य से जुड़ी घटनाओं के बारे में बता चुकी हैं.