सोने से सजा 100 कमरों का महल, 335 अरब डॉलर की संपत्ति, जानिए कौन हैं कतर के अमीर शेख

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं. 

अमीर शेख यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आए हैं. पीएम मोदी ने खुद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर अमीर शेख का गर्मजोशी से स्वागत किया.  

अपनी इस यात्रा के दौरान अमीर शेख पीएम मोदी के संग द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे.

आइए आपको बताते हैं कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी कौन हैं और उनकी कुल कितनी संपत्ति है...

बता दें कि तमीम बिन हमद अल-थानी का जन्म 3 जून 1980 को कतर की राजधानी दोहा में हुआ था. 

44 वर्ष की आयु में तमीम बिन अल-थानी कतर के सबसे युवा अमीर होने के साथ-साथ विश्व के सबसे युवा राष्ट्राध्यक्षों में से एक हैं. 

तमीम बिन अल-थानी ने 3 शादियां की हैं और उनके 13 बच्चे हैं. अमीर शेख की संपत्ति बेहद शानदार है. 

तमीम बिन अल-थानी के पास 100 कमरों का एक सोने से सजा महल है. उनके पास एक 3000 करोड़ रुपये की कीमत वाला यॉट, एक फुटबॉल क्लब और अपनी निजी एयरलाइन भी है.

बता दें कि अमीर शेख और उनके परिवार की कुल संपत्ति लगभग 335 अरब डॉलर के आसपास है. ये परिवार दुनिया के सबसे अमीर शाही परिवारों में से एक है.

कतर के अमीर शेख और उनका परिवार दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 अरब डॉलर है. 

आज 18 फरवरी को अमीर शेख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.