कौन हैं Nishikant Dubey, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवाल

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के संदर्भ में विवादित बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया.

उन्होंने न्यायपालिका की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाएगा, तो संसद को बंद कर देना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि निशिकांत दुबे कौन हैं...

28 जनवरी, 1969 को बिहार के भागलपुर जिले के भवानीपुर में निशिकांत दुबे का जन्म हुआ था.

निशिकांत दुबे ने भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से पढ़ाई की है. उन्होंने एमबीए करने के बाद PhD की पढ़ाई की है.

साल 2018 में निशिकांत दुबे ने ग्रामीण इलाकों की गरीबी विषय पर शोध करके डॉक्ट्रेट की डिग्री पूरी की थी. उनके पिता का नाम राधेश्याम दुबे और मां का नाम वीणा दुबे है.

वहीं, उनकी पत्नी का नाम अनामिका गौतम है. दोनों ने साल 2000 में लवमैरिज की थी.

राजनीति में आने से पहले निशिकांत दुबे कॉरपोरेट वर्ल्ड में रहे हैं. उन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी ESSAR में कॉरपोरेट हेड के पद पर काम किया है.

इस दौरान निशिकांत दुबे की मुलाकात राजनेताओं से होने लगी और अलग झारखंड राज्य बनने के बाद वो राजनीति में एक्टिव हो गए.

निशिकांत दुबे ने राजनीति में बीजेपी की सदस्यता लेकर एंट्री ली थी और उसके ही साथ जुड़े हुए हैं. बीजेपी ने पहली बार उन्हें झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से साल 2009 में एंट्री दी थी.

उन्होंने इस सीट पर तत्कालीन कांग्रेसी सांसद फुरकान अंसारी को हरा दिया था. झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर चार बार सांसद बनने वाले निशिकांत दुबे पहले राजनेता हैं.

निशिकांत दुबे की कुल संपत्ति 74.7 करोड़ रुपये है. निशिकांत दुबे अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं.