कौन हैं याना मीर? जिन्होंने UK के संसद में बजाया भारत का डंका
पिछले कई दिनों से भारतीय पत्रकार याना मीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में ब्रिटिश संसद में दिया उनका दिया गया भाषण चर्चा का विषय बना हुआ है.
उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान को जमकर धोया. याना मीर ने कहा कि वो पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई नहीं हैं. इसलिए उनकी तुलना मलाला से नहीं की जाए.
याना मीर पाकिस्तान की कलई खोलते हुए वहां के हुक्मरानों को जमकर खरीखोटी सुनाई और इंटरनेशनल मीडिया से भारत को न बांटने की अपील की.
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि याना मीर कौन हैं, जिन्होंने अपने भाषण से 140 करोड़ भारतवासियों का दिल जीत लिया.
याना भारत के कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं. वो भारत एक्सप्रेस चैनल की सीनियर एंकर हैं. इनका स्पेशल प्रोग्राम 'ऐसा नहीं चलेगा' है.
याना मीर राजनीति में काफी दिलचस्पी रखती हैं. इसके अलावा वो सोशल एक्टिविस्ट भी हैं. उन्हें देश दुनिया में घूमने का बहुत शौक है.
याना एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वो मजलूमों और पीड़ितों की एक सशक्त आवाज़ हैं.
याना किसी पहचान का मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
याना मीर को लंदन में जम्मू-कश्मीर में विविधता की वकालत करने के लिए डाइवर्सिटी एंबैसडर का पुरस्कार भी मिला.
याना मीर कश्मीर की पहली महिला व्लॉगर हैं. वो Geopolitical and Political Analyst हैं.
याना अभी 29 साल की हैं. वो शादीशुदा हैं या नहीं, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.