26/11 हमले के आतंकी कसाब ने मरने से पहले मांगे थे दो टमाटर? जानिए क्या थी वजह
16 साल पहले 10 आतंकियों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हाहाकार मचा दिया था. इस काले दिन का जख्म आज भी लोगों के दिलों में ताजा है.
इस हमले में एक आतंकी जिंदा पकड़ लिया गया था, जिसका नाम था अजमल आमिर कसाब.
कसाब को हमले के अगले दिन जुहू चौपाटी से गिरफ्तार किया गया था और 6 मई को उसे फांसी की सजा सुनाई थी.
फांसी से पहले कसाब ने टमाटर की मांग की थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया था.
अजमल आमिर कसाब को 21 नवंबर 2012 को सुबह 7.30 बजे पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई.
फांसी से पहले कसाब के आखिरी शब्द थे कि अल्लाह कसम ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं होगी, अल्लाह मुझे माफ करें.
फांसी वाले दिन कसाब ने पहले नमाज अदा की और फिर जेल के अधिकारियों से दो टमाटर मांगे थे.
हालांकि, ये पता नहीं चल पाया कि आखिर उसने टमाटर क्यों मांगे थे. जेल के अधिकारियों ने उसे एक टोकरी टमाटर दिया था.
जिसमें से कसाब ने केवल 2 टमाटर उठाए और सिर्फ एक खाया. आखिर उसने ऐसा क्यों किया, इसका रहस्य उसी के साथ चला गया.