Winter Care Tips: अगर ठंड में फट जाते हैं आपके हाथ, करें ये उपाय हो जाएंगे कोमल और मुलायम हाथ

ठंड में काम करने में कई बार हमारे हाथ फटने लगते हैं. हाथ धीरे-धीरे बहुत ड्राई हो जाते हैं. आइए जानते हैं इसे ठीक करने के शानदार उपाय.

नहाते समय गुनगुने पानी का प्रयोग करें. इस बात का ध्यान रखें की पानी बहुत ठंडा या गरम न हो. इससे त्वचा बेजान होकर फटने लगती है.

अगर आप ठंड में हाथ फटने की समस्या से परेशान हैं, तो हाथ पर घी और शहद का लेपन कर सकते हैं. इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी.

फट रहे हाथों पर बादाम का तेल लगाना भी फायदेमंद साबित होता है. इससे त्वचा मुलायम हो जाती है और अच्छी दिखती है.

एलोवेरा जेल का प्रयोग करें. इसे लगाने से फटते हाथों की समस्या से छुटकारा मिलता है. दरअसल, एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है.

फट रही त्वचा से परेशान हैं, तो रात में सोने से पहले सरसों का तेल लगा लें. ऐसा करने से त्वचा नहीं फटती है और चमकदार भी हो जाती है.

वैसलीन भी अच्छा मॉइश्चराइजर होता है. इसे लगाने से भी हाथ नहीं फटते हैं. आप इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)