Winter Crop Care: सर्दी के सीजन में ऐसे करें फसलों का बचाव, कुछ नहीं कर पाएगा पाला
साल 2024 की शुरुआत के साथ ही ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते तापमान तेजी से गिर रहा है.
ऐसे ठंड और कोहरा लोगों के साथ ही किसानों को भी परेशान कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अब फसलों को भी नुकसान पहुंचाने लगा है.
शीतलहर के चलते पौधों की पत्तियां व फूल झुलसकर झड़ जाते हैं. पौधों की फलियों-बालियों में दाने नहीं बनते हैं या सिकुड़ जाते हैं.
इसलिए किसान जरूरी उपाय कर सकते हैं. इस उपाय से फसल को बड़े नुकसान से बचाया जा सकता है.
कृषि विशेषज्ञों की मानें, तो फूल व बालियों में ठंड के समय पाला पड़ने से सर्वाधिक नुकसान की आशंका रहती है.
ऐसे में फसलों को पाले से बचाने के लिए गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत अर्थात एक हजार लीटर पानी में एक लीटर सान्द्र गंधक का तेजाब मिलाकर एक घोल तैयार करें.
फिर फसलों पर इस मिश्रण का छिड़काव करना चाहिए. आप चाहें, तो घुलनशील गंधक के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव भी कर सकते हैं.
अगर आपने सब्जी की फसल उगाया है, तो तापमान को कम होने से बचाने के लिए फसलों को टाट, पॉलीथिन अथवा भूसे से ढक देना चाहिए.
पाले के दिनों में फसलों में सिंचाई करने से भी पाले का असर कम होता है. उन्होंने बताया कि पाले के स्थाई समाधान के लिए खेतों की उत्तर-पश्चिम दिशा में मेढ़ों पर घने ऊंचे वृक्ष लगाएं.
इसके अलावा नर्सरी और कीमती फसलों को सर्द हवाओं और पाले से बचाने के लिए हवा आने की उल्टी दिशा में वायुरोधी टाटियां बांध दें.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के आधार पर दी गई है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)