बुर्ज खलीफा के बाद दुबई में बनने जा रही नई गगन चुंबी इमारत, जानिए खासियत

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में दुबई के बुर्ज खलीफा का नाम शामिल है. वहीं, एक बार फिर दुबई एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहा है.

दरअसल, दुबई में अब बुर्ज खलीफा के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत बनने जा रही है.

इस गगन चुंबी इमारत का नाम बुर्ज अजीजी होगा. जिसकी ऊंचाई 2379 फीट होगी. बुर्ज अजीजी को रियल एस्टेट फर्म अज़ीज़ी डेवलपमेंट्स बना रहा है.

बुर्ज अजीजी की नींव 18 जनवरी को रखी गई थी. हालांकि, उस दौरान इसकी ऊंचाई को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया था.

अज़ीज़ी डेवलपमेंट्स ने इस बात की जानकारी दी कि इस इमारत की 2379 फीट होगी. वहीं, बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 2717 फिट है.

बुर्ज अजीजी में 131 मंजिला इमारत बनेगी. इसमें स्टार लग्जरी होटल, वर्टिकल शॉपिंग मॉल, अपार्टमेंट भी बनेंगे.

बता दें कि अभी दुबई की दूसरी सबसे ऊंची इमारत का नाम मरीना 101 है. इस इमारत की ऊंचाई 1394 फिट है.

बुर्ज अजीजी की 11वीं मंजिल पर बसे ऊंची होटल लॉबी बनाई जाएगी और 126वें में मंजिल पर दुनिया का सबसे ऊंचा नाइट क्लब बनेगा.

इसके अलावा 130वें मंजिल पर सबसे ऊंचा ऑब्जरवेशन डेट बनाया जाएगा.