2023 में भारत की इन उपलब्धियों ने वैश्विक मंच पर छोड़ी छाप, देखें
चंद घंटों में साल 2023 खत्म होने वाला है, लेकिन यह साल भारत के लिए कई क्षेत्रों में बेहद शानदार साबित हुआ है.
2023 भारत के लिए उपलब्धियों से भरा साल रहा. इस साल भारत ने चांद से लेकर सूरज तक अपना झंडा बुलंद किया.
आइए आपको बताते हैं कि किन उपलब्धियों ने भारत को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है.
14 जुलाई 2023 को सतीश धवन ने अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-3 लॅान्च किया. जिसके बाद भारत चांद के साउथ पोल पर स्मूथ लैंडिंग करने वाला पहला देश बना.
भारत को इस साल जी-20 की मेजबानी मिली थी. जिसमें 20 अलग-अलग देश शामिल हुए. ये शिखर सम्मेलन दिल्ली में हुआ था.
इस सम्मेलन में भारत ने दिल्ली घोषणापत्र पर सभी देशों की सहमति जुटा ली. इससे दुनिया भर में भारत की कूटनीति का डंका भी बजा.
भारत के अंतरिक्ष संस्थान इसरो ने इस साल सितंबर में सूर्य की ओर अपना पहला मिशन भेजा.
उम्मीद है कि 6 जनवरी 2024 के शाम 4 बजे तक अपने मुकाम तक पहुंच जाएगा.
भारत ने दुनिया को मोटे अनाज के इस्तेमाल और इसके फायदे बताए. प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाज को श्रीअन्न का नाम दिया है.
मोटे अनाज के उत्पादन के लिए सरकार किसान को सब्सिडी भी दे रही है.
साल 2023 में देश को नई संसद मिली. इस संसद का निर्माण भारत की संस्कृति,परंपरा और प्रतीकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
भारत को इस साल नाटू-नाटू गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला. इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॅान्ग के लिए ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया.