Yellow Teeth Whitening Tips: पीले दांतों को दूध की तरह सफेद कर सकता है ये छिलका, क्यों फेंक देते हैं आप?

संतरा हमें बड़ी आसानी से उपलब्ध होने वाला फल है. इसे खाकर हम इसका छिलका फेंक देते हैं.

आपको बता दें कि संतरे के छिलके में विटामिन सी और कैल्शियम पाया जाता है.

संतरे के छिलके में विटामिन सी और कैल्शियम होने से दांतों को क्लीन करने में काफी मदद मिलती है.

संतरा एक सीजन में ही उपलब्ध होता है. ऐसे में आप इसके छिलके का पाउडर बनाकर दांतों पर लगा सकते हैं. 

संतरे के छिलके का पाउडर लगाकर दांतों पर रगड़ने से दांत सफेद होते हैं.

दांतों को साफ करने के लिए संतरे का छिलका 2-3 मिनट दांतों पर लगाएं. इसके बाद किसी पेस्ट से ब्रश करें.

ऐसा करके आप बिना किसी कैमिकल के घर पर ही अपने दातों को सफेद कर सकते हैं. 

दांतों को सफेद बनाने में संतरे का छिलका बेहद कारगर है.

कई लोग अपने दात की सही देखभाल नहीं करते. इससे उनके दातों का रंग पीला पड़ने लगता है.

Lucky Dream Meaning: बहुत लकी होते हैं ये सपने, दिखते ही चमक जाती है किस्मत