यूट्यूब पर गाना गुन गुनाकर खोजें चुटकियों में गाना, जानिए क्या है Hum to Search

Youtube Song Search Feature: यूट्यूब पर कई बार जब आपको किसी गाने का वीडियो तलाशना होता है और गाने के लिरिक्स याद नहीं होते हैं तो काफी परेशानी होती है.

बहुत बार ऐसा होता है जब आपको गाने की धुन याद रह जाती है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको एक दमदार फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं.

इससे आप मिनटों में कोई भी गाना तलाशने में काम आएगा. आप गाने की धुन गुनगुनाकर YouTube पर अपना पसंदीदा गाना तलाश सकते हैं. 

जिस फीचर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम "Hum to Search" है. यह फीचर आपको अपने फ़ोन के माइक्रोफ़ोन का उपयोग करके किसी भी गाने की धुन गुनगुनाने की अनुमति देता है.

ऐसा करने पर YouTube फौरन उस धुन को पहचानकर संबंधित गाने का वीडियो खोजने का प्रयास करने लगेगा. दरअसल, YouTube पर 'Hum to Search' फीचर का प्रयोग करने के लिए ये स्टेप फॉलो करना जरूरी है.

1. सबसे पहले आप YouTube ऐप को खोल लें. 2. इसके बाद स्क्रीन के ऊपरी तरफ दाएं कोने में जाएं. यहां माइक्रोफ़ोन आइकन पर टैप करें. 3. माइक्रोफ़ोन आइकन पर टैप कर आप "Hum to Search" पर टैप करें 4. इसके बाद अगले 3 सेकंड तक किसी भी गाने की धुन गुनगुनाएं.

5. इसके बाद YouTube इस धुन को पहचानने का प्रयास करेगा. साथ ही संबंधित वीडियो भी खोजेगा. 6. अगर YouTube ने धुन पहचान लिया, तो संबंधित वीडियो की सूची प्रदान करेगा. आप वीडियो को चुन सकते हैं जिसे आप सुनना चाहते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान 1. स्पष्ट रूप से धुन को गुनगुनाएं. 2. यदि YouTube धुन को पहचानने में सक्षम नहीं है, तो आप कोशिश कर सकते हैं कि धुन को थोड़ा लंबा गुनगुनाएं. 3. आप किसी भी गाने की धुन गुनगुना सकते हैं, चाहे वह बॉलीवुड, हॉलीवुड या कोई अन्य भाषा का हो. 4."Hum to Search" बहुत उपयोगी फीचर है. इससे आप उन गानों को खोज सकते हैं, जिनके नाम आप भूल चुके हैं.