2028 Summer Olympics: ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. पेरिस में यह खेल इस साल आयोजित किया गया था. इस साल के ओलंपिक में भारत से जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, वह पूरी नहीं हो सकी. हालांकि, कुछ एथलीट ने अपने खेलों से सभी को प्रभावित किया और मेडल अपने नाम किया. इस साल भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए.
वहीं, पिछली बार के टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीता था. जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था. लेकिन इस साल 6 मेडल ही भारत जीतने में कामयाब हुआ है, जिसमें एक सिल्वर है. गोल्ड इस बार भारत का नहीं हो सका.
ओलंपिक हमेशा दुनिया में चर्चा का विषय रहता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें दुनिया के सभी देश हिस्सा लेते हैं. इस साल तो ओलंपिक का समापन हो गया, लेकिन सभी के मन में अब यह सवाल है कि अब ओलंपिक खेलों का आयोजन कब होगा और कौन सा देश इसकी मेजबानी करेगा.
भारत की झोली में आए 6 मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारत के एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन किया. उम्मीद थी कि इस साल भारत दहाई की संख्या में मेडल अपने नाम करेगा. हालांकि, ऐसा हो ना सका. भारत ने कुल छह मेडल अपने नाम किए हैं, जिसमें कोई भी गोल्ड नहीं है. महज नीरज चोपड़ा ही जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल लेकर आ पाए. अगर साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक की बात करें तो भारत ने अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया था, भारत ने कुल 7 मेडल जीता था, जिसमें 1 गोल्ड भी था.
जानिए कहां होगा अगला ओलंपिक
ओलंपिक खेलों का आयोजन हर 4 सालों पर होता है. इस साल इस का आयोजन पेरिस में किया गया था. वहीं, अगला ओलंपिक 4 साल बाद साल 2028 में होगा. अगला ओलंपिक अमेरिका के लॉस एंजेलिस में खेले जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू की जा चुकी हैं. अगली बार होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. साल 1900 के बाद यह पहला मौका होगा, जब ओलंपिक में क्रिकेट भी खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक, आज हिंदू समुदाय से मिलेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस