4th India-EU Maritime Security Dialogue: भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने शुक्रवार को दिल्ली में चौथी भारत-ईयू समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की. इस दौरान दोनों पक्षों ने समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने और वैश्विक कल्याण के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुआनपुई सैयावी, संयुक्त सचिव ने किया. जबकि ईयू प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेसिएज स्टाडेजेक, निदेशक (सुरक्षा और रक्षा नीति), यूरोपीय बाह्य कार्रवाई सेवा ने किया.
दोनों पक्षों के बीच इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने, अवैध समुद्री गतिविधियों (IMA) पर रोक लगाने और महत्वपूर्ण समुद्री बुनियादी ढांचे की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. इसके साथ ही क्षमता निर्माण और क्षेत्रीय कौशल विकास में संयुक्त प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.
इसके अलावा, दोनों पक्षों ने अगले दौर की वार्ता आपसी सहमति से तय तिथि पर आयोजित करने का भी निर्णय लिया. बता दें कि इससे पहले तीसरी भारत-ईयू समुद्री सुरक्षा वार्ता 5 अक्टूबर 2023 को ब्रुसेल्स में आयोजित हुई थी. जिसमें भारत का नेतृत्व मुआनपुई सैयावी ने किया था, जबकि ईयू का प्रतिनिधित्व राजदूत जोएनके बालफोर्ट, निदेशक (सुरक्षा और रक्षा नीति) ने किया था.
उस दौरान दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समुद्री कानून प्रवर्तन, क्षमता निर्माण और समुद्री क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की. इसके साथ ही भविष्य में भारत-ईयू के बीच समुद्री सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
इसे भी पढें:-भारत और मंगोलिया ने की द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी हुई चर्चा