अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में भारतवंशियों का दबदबा, एक साथ 6 सदस्यों ने ली शपथ

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: भारतीय देश में ही नहीं विदेशों में भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. अब भारतीय मूल के 6 लोगों ने अमेरिका के प्रतिनिधि सभा में अपना दबदबा बनाया है. पहली बार एक साथ 6 भारतीय मूल के सदस्‍यों ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्‍य के रूप में शपथ लेकर देश को गौरवान्वित किया है. इन सदस्‍यों में डॉ.अमी बेरा, श्री थानेदार, सुहास सुब्रमण्यन, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं.

अमेरिकी संसद में 6 भारतीय मूल के सदस्‍य

सांसद डॉ.अमी बेरा ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि जब 12 साल पहले मैंने पहली बार शपथ ली थी तब मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय का एकमात्र सांसद और अमेरिकी इतिहास में तीसरा था. अब हम छह सदस्‍य हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में अमेरिकी संसद में हमारे समुदाय के लोगों की संख्या में बढ़ोत्‍तरी होगी. डॉ. अमी बेरा ने कहा कि कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि के तौर पर लगातार सातवीं बार शपथ ली है. उन्होंने सभी 6 भारतीय-अमेरिकी सांसदों की एक तस्वीर भी शेयर की है.

पहली बार प्रतिनिधि सभा के सदस्य बने सुब्रमण्यन

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार शपथ ग्रहण की है. सुहास सुब्रमण्यन ने अपने परिवार और ‘हाउस स्पीकर’ माइक जॉनसन के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘काम का पहला दिन. अमेरिकी संसद में शपथ लेने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.’’ वहीं रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और जयपाल तीनों ने लगातार पांचवीं बार शपथ ग्रहण की है.

फिर माइक जॉनसन चुने गए स्पीकर

रिपब्लिकन पार्टी के नेता और सांसद माइक जॉनसन फिर से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्‍पीकर चुने गए हैं. जॉनसन ने तीन मतों के मामूली अंतर की जीत हासिल की. रिपब्लिकन पार्टी के पास सदन में 219 सीट और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीट हैं. लुइसियाना के चौथे ‘कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 साल के जॉनसन 218 वोट पाए, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट हासिल हुई. वहीं अपने पार्टी का स्‍पीकर बनने पर डोनाल्‍ड ट्रंप ने खुशी जताई.

ये भी पढ़ें :- इजरायल ने गाजा में फिर बरसाए बम, हवाई हमले में 42 फिलिस्तीनियों की मौत

 

Latest News

हम निशाना बनाने से नहीं करेंगे संकोच, TTP ने सीधे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी धमकी

Tehreek-e-Taliban Pakistan: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाकों ने एक ओर जहां अफगानिस्तान और पाकिस्तान सीमा पर आतंक मचाया हुआ...

More Articles Like This

Exit mobile version