अमेरिका में 9/11 जैसे हमले की थी प्लानिंग… गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी का बड़ा खुलासा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार पाकिस्तानी शख्स से बड़ा खुलासा हुआ है. कनाडा में गिरफ्तार मुहम्मद शाहजेब खान ने एक मैसेजिंग ऐप पर भेजे गए मैसेज में कहा था कि यदि हम अपनी योजना में सफल होते हैं, तो यह अमेरिका पर सबसे बड़ा हमला होगा.’ अमेरिका की खुफिया जांच एजेंसियों के अनुसार, 20 साल का मुहम्मद शाहजेब खान उर्फ शाहजेब जादून ने 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर हमास हमले की सालगिरह पर न्‍यूयॉर्क शहर में एक आतंकी हमले का साजिश रचा था.

यहूदियों का कत्लेआम करने की साजिश

इसा आतंकी हमले का उद्देश्‍य ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (ISIS) के नाम पर अधिक से अधिक यहूदियों का कत्लेआम करना था.’ शाहजेब खान ने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप से अन्य आतंकियों से बातचीत की थी. अभी तक पुलिस ने उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए ऐप का नाम नहीं बताया है. न्यूयॉर्क में दर्ज शिकायत के अनुसार, खान ने कनाडा से न्यूयॉर्क जाने की कोशिश की. जहां उसका मकसद ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर आईएसआईएस के समर्थन में सामूहिक गोलीबारी करने के लिए ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल करना था.

अमेरिका की धरती पर सबसे बड़ा हमला

मुहम्मद शाहजेब खान ने साल 2024 में नवंबर में या उसके आसपास ISIS के लिए अपने समर्थन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप पर दूसरों के साथ बात करना शुरू किया. अन्य बातों के अलावा खान ने इन ऐप का इस्तेमाल ISIS के प्रचार वीडियो और साहित्य को साझा करने के लिए भी किया. उसने एक मैसेज में कहा कि ‘अगर हम अपने प्‍लान में सफल होते हैं, तो यह 9/11 के बाद से अमेरिका की धरती पर सबसे बड़ा हमला होगा.’

अंडरकवर एजेंटों ने किया खुलासा

पाकिस्‍तानी शख्‍स मुहम्मद शाहजेब खान को कथित तौर पर दो अंडरकवर एजेंटों के साथ बातचीत करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. उन दोनों से बातचीत में खान ने कहा कि वह और अमेरिका में रहने वाले उसके साथी एक विशेष अमेरिकी शहर में हमले का प्‍लान बना रहे थे. अंडरकवर एजेंटों के साथ बातचीत में खान ने इस बात पर जोर दिया कि “यहूदियों पर हमला करने के लिए 7 अक्टूबर और 11 अक्टूबर सबसे अच्छे दिन हैं.” उसने कहा कि निश्चित रूप से यहूदी समुदाय इजरायल पर हमास हमले की पहली बरसी पर कुछ विरोध प्रदर्शन करेगा. जबकि 11 अक्टूबर को ‘योम किप्पुर’ है, जोकि यहूदी का बड़ा त्योहार है.

कनाडा से गिरफ्तार हुआ था पाकिस्‍तानी शख्‍स

बता दें कि कनाडा में रहने वाला एक पाकिस्तानी शख्‍स मुहम्मद शाहजेब खान अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में पकड़ा गया है. अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी शख्‍स ने न्यूयॉर्क शहर में यहूदियों पर हमला करने की योजना बनाई थी. बयान में बताया गया कि 20 साल का मुहम्मद शाहजेब खान उर्फ शाहजेब जादून को बुधवार को अरेस्‍ट किया गया.

ये भी पढ़ें :- Paris Paralympics के पदक विजेताओं से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, लेकिन अवनि लेखरा नहीं हुईं शामिल, जानिए वजह

 

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This