Australia: ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में 51 वर्षों का सबसे बड़ा चक्रवात दस्तक देने वाला है. चक्रवात आने की चेतावनी से लोग दहशत में आ गए हैं. इस दौरान 20 हजार से ज्यादा घरों के डूबने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों की ओर भेजा जा रहा है. इस प्राकृतिक आपदा से पहले ही लोगों ने खान-पान के जरूरी सामान जुटाने शुरू कर दिए हैं.
चक्रवात से लाखों लोगों के प्रभावित होने का खतरा है. देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ब्रिसबेन के निकट ऑस्ट्रेलियाई पूर्वी तट पर आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात के पूर्वानुमान को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तैयारी कर ली है.
विनाशकारी चक्रवात की होने वाली है एंट्री
निचले इलाकों के निवासियों ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेत की बोरियां जमा कर ली हैं. चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ वर्तमान में प्रशांत महासागर के ऊपर बन रहा है, जो बुधवार यानी आज से ब्रिस्बेन के पूर्व की ओर बढ़ सकता है. एक स्थानीय निवासी कोलोपी ने बताया कि ‘‘यह विनाशकारी हवाएं हैं.’’ उन्होंने कहा कि जमीन से टकराने तक इसके इतने ही शक्तिशाली बने रहने की संभावना है. इससे पहले उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘जो’ 1974 में ‘गोल्ड कोस्ट’ पर आया था.
30 लाख से अधिक आबादी आ सकती है चपेट में
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी सरकार क्वींसलैंड सरकार को 250,000 ‘सैंडबैग’ (रेत से भरे बैग) उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा सेना द्वारा पहले ही 80 हजार ‘सैंडबैग’ उपलब्ध कराए जा चुके हैं. ब्रिस्बेन में संवाददाताओं से पीएम अल्बनीज ने कहा कि एक ऐसे क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय चक्रवात का आना जो उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के तौर पर वर्गीकृत नहीं है, वहां चक्रवात आना एक दुर्लभ घटना है.
उन्होंने कहा कि इसलिए यह तैयारी इतनी महत्वपूर्ण है. ब्रिसबेन के ‘लॉर्ड मेयर’ एड्रियन श्रिनर ने कहा कि पूर्वानुमान है कि 30 लाख से अधिक जनसंख्या वाले उनके शहर में 20 हजार मकानों को किसी न किसी स्तर पर बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :- पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बम ब्लास्ट, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस