Abdul Rahmaan: पाकिस्तान के कराची में आतंकी हाफिज सईद के करीबी और लश्कर ए तैयबा के फाइनेंसर अब्दु रहमान की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर अब्दु रहमान की हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. इस पूरी घटना एक वीडियों भी सामने आया है.
दरअसल, वीडियों में दिखाई दे रहा है कि दिया. दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और एक दुकान पर खड़े अब्दु रहमान को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. वहीं, गोली लगने के कारण आतंकी अब्दुल रहमान की मौके पर मौत हो गई.
🚨Eid ki Eidi for Hafiz Saeed
Financier of Lashkar-e-Taiba, Qadri Abdu Rehman , who also is a relative of India’s Most Wanted Hafiz Saeed has been Shot dead by Unknown Gunmen in Karachi.#EidMubarak pic.twitter.com/stOuSqjoh3
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) March 31, 2025
इसे भी पढें:- दक्षिण अफ्रीका में बांटी गई 60,000 हनुमान चालीसा की पुस्तिकाएं, किराने का सामान भी किया गया वितरीत