Abu Dhabi News: संयुक्त अरब अमीरात अपनी खूससूरती के लिए जाना जाता है. दुनिया के काफी सारे लोग यूएई में घूमना चाहते हैं. हालांकि, इन दिनों UAE मौसम की मार झेल रहा है. संयुक्त अरब अमीरात में कभी बारिश हो रही है तो कभी भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों में यूएई में हुई बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. देश में हुए तेजी से आधुनिकीकरण के कारण कई परेशानियां सामने आने लगी है. इससे बचाव को लेकर अब सरकार ने कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
किए जाएंगे ये बदलाव
यूएई के सबसे बड़े अमीरात अबू धबी की एक पर्यावरण एजेंसी और आर्थिक विकास विभाग ने एक बड़ी घोषणा की है. इसके तहत अब अबू धाबी में एकल उपयोग वाले यरोफोम प्रोडक्ट्स नहीं उपयोग किए जा सकेंगे. यानी इन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. स्टायरोफोम प्रोडक्ट्स वो आइटम्स आते हैं जिनका प्रयोग केवल एक बार किया जाता है. इसमें कप, ढक्कन, प्लेट, पेय कंटेनर और खाद्य कंटेनर इत्यादि होते हैं. ये प्रोडक्ट्स समुद्र में बढ़ते प्रदूषण की एक बड़ी वजह हैं.
सिंगल यूज प्लास्टिक पर पहले लगा है बैन
अबू धाबी में सिंगल यूज प्लास्टिक नीति मई 2020 में शुरू की गई थी. इसके अंतर्गत सभी जगहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग की बिक्री पर प्रतिबंध 1 जून, 2022 से लगा दिया गया था. इसके बाद अबू धाबी में इन बैगों के इस्तेमाल में 95% की गिरावट आई है.
ज्ञात हो कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दूसरे अमीरातों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लागू है. शारजाह में ये प्रतिबंध 1 जनवरी 2024 को शुरू किया गया था और अमीरात ने 22 अप्रैल को घोषणा की कि देश में प्लास्टिक बैग का निर्माण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: ‘क्या अब ISI चलाएगी देश…’, पत्रकार अपहरण मामले में हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकार को लेकर भी कह दी ये बात