अब इस देश में व्यापार को विस्तार देगा अडानी ग्रुप, मिला भारी-भरकम प्रोजेक्ट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Adani Group in Kenya: दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी अपने बिजनेस को देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में तेजी से फैला रहे हैं. अडानी ग्रुप को लेकर खबर है कि वह केन्या में अपने व्यापार को विस्तार देने पर जोर दे रहा है. हाल ही में अडानी समूह ने केन्या में एयरपोर्ट बिजनेस के लिए नई कंपनी बनाई है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि अडानी समूह केन्या में बिजली का भी व्यापार करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार अडानी समूह को केन्या में बिजली का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है.

अडानी के व्यापार का विस्तार

खबरों की मानें तो अडानी समूह को केन्या में पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का बड़ा ठेका मिला है. बताया जा रहा है कि केन्या के राष्ट्रपति के एक आर्थिक सलाहकार के हवाले से यह खबर निकल कर सामने आई है. बताया जा रहा है कि भारत के अडानी समूह और अफ्रीकन डेवेलपमेंट बैंक की एक यूनिट को केन्या में पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का काम दिया गया है. यह ठेका PPP मॉडल के तहत दिया गया है.

काफी बड़ा प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित पावर ट्रांसमिशन लाइन बिछाने का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कंसेशन 1.3 बिलियन डॉलर का है. इस संबंध में केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो के मुख्य आर्थिक सलाहकार डेविड नडी का कहना है कि सरकार ने KETRACO के जरिए अडानी और अफ्रीका50 को नई ट्रांसमिशन लाइनें तैयार करने का पीपीपी कंसेशन दिया है.

केन्या के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार के द्वारा बताया कि अडानी और अफ्रीका 50 के द्वारा प्रोजेक्ट टीम की हायरिंग की जा रही है. अफ्रीका50 अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक की एक इकाई है, जो बुनियादी संरचना से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश करती है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इन नई ट्रांसमिशन लाइन की लागत 1.3 बिलियन डॉलर होगी, जो केन्या को कर्ज नहीं लेना होगा. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के बारे में अफ्रीकन डेवलपमेंट बैंक या अडानी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

अडानी ने बनाई कंपनी

अडानी समूह पहले से ही केन्या में एयरपोर्ट बनाने का काम कर रहा है. इसके लिए समूह ने हाल ही में एक नई कंपनी बनाई है, जिसका नाम एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. जानकारी के मुताबिक अडानी की इस कंपनी को केन्या की राजधानी में स्थित नैरोबी एयरपोर्ट का ऑपरेशन संभालने का काम मिलने वाला है. हालांकि, स्थानीय स्तर पर इस योजना को विरोध का सामना करना पड़ा है.

More Articles Like This

Exit mobile version