Afghanistan Earthquake: जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में गुरुवार की दोपहर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 5.8 थी. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था.
इसके अलावा, हिमालय क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में शाम करीब 04:19 बजे हल्का झटका महसूस किया गया. भूकंप ताजिकिस्तान के पामीर माउंट रेंज में ‘गरम चश्मा’ हॉट स्प्रिंग्स के पास आया. इसके अलावा, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भी झटके महसूस किए गए.
30 दिनों में आठ बार आया भूकंप
वहीं, नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मानें तो 30 दिनों के भीतर ताजिकिस्तान में यह आठवां भूकंप है. विश्व बैंक ने अपनी हाल ही के एक रिपोर्ट में कहा था, ताजिकिस्तान गणराज्य का पूरा भूभाग भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में आता है. ऐसे में देश का 50 प्रतिशत भूभाग 9 तीव्रता वाले भूकंपीय क्षेत्र में, 38 प्रतिशत 8 तीव्रता वाले क्षेत्र में और 12 प्रतिशत 7 तीव्रता वाले क्षेत्र में स्थित है.
इसे भी पढें:-Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका की नई रणनीति, सेना में युवाओं के भर्ती की उम्र को कम करें जेलेंस्की