अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, एक दिन में 50 लोगों की मौत, अन्य कई लापता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan Flood: ब्राजील के बाद अब अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर जारी है. अफगानिस्‍तान के बघलान प्रांत में शुक्रवार को बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस बाढ ने एक ओर जहां लोगों के घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है वहीं, दूसरी ओर इसके चपेट में आने से करीब 50 लोगों की जान चली गई है, जबकि अनेको लोग लापता बताए जा रहे है.

बघलान में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के प्रांतीय निदेशक इदायतुल्ला हमदर्द ने बताया कि बाढ़ से घरों और संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा है, अनेक लोग लापता हैं इससे आगे चलकर मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

Afghanistan Flood: काबुल पर भी पड़ा बाढ़ का असर

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा कि बाढ़ का असर राजधानी काबुल पर भी पड़ा है. हालांकि बचाव टीम भोजन और अन्य सहायता पहुंचा रही हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान बचाव अभियान पर है. आने वाले समय में वो हताहतों की संख्या तथा बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में सटीक जानकारी दे पाएंगे.

बता दें कि पिछले महीने भी देश में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में कारीब 70 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 2000 घर, 3 मस्जिदें और 4स्कूल भी क्षतिग्रस्त हुई थी.

ब्राजील में भी बाढ़ का कहर

दरअसल, हाल ही में ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांड डो सुल में आई भयावह बाढ में कम से कम 100 लोगों की जान चली गई. जबकि 103 अन्य लापता हैं. बाढ़ के चलते राज्‍य में जगह-जगह भूस्खलन, सड़कें बह जाने और पुलों के ढह जाने की खबरें सामने आई थीं. इस दौरान करीब 8 लाख से अधिक लोग बिना पानी की सप्लाई के रहने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़े:-क्या धरती पर खत्म होने वाला है जीवन? दुनिया को वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

 

More Articles Like This

Exit mobile version