Afghanistan Floods: अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने तबाही मचाई है. बाढ़ की वजह से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. भारी बारिश और बाढ़ के चलते यहां 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोगों के लापता होने की खबर है. तालिबानी अधिकारी के मुताबिक, मृतकों की संख्या प्रारंभिक सूचनाओं पर आधारित है और यह बढ़ सकती है.
जान-माल को भारी नुकसान
दरअसल, अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से भारी मौसमी बारिश हो रही है. बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक गोर प्रांत प्रभावित हुआ है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि अफगानिस्तान में असामान्य रूप से हुई भारी बारिश के कारण जान-माल की हानि हुई है. बाढ़ के बाद राजधानी फिरोज कोह समेत कई हिस्सों में हजारों मकानों व संपत्तियों के क्षतिग्रस्त होने और सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि के प्रभावित होने से प्रांत को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
बगलान में बाढ़ का विकराल रूप
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मानसूनी बारिश का कहर जारी है. इससे पहले अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बगलान में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिला था. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने कहा था अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ में 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है और बाढ़ की चपेट में आने से हजारों से अधिक घर भी नष्ट हो गए थे.
बाढ़ प्रभावित लोगों की हो रही मदद
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है. उन्हें खाने-पीने की चीजों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kyrgyzstan Indian Students: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर भी हो रहे हमले, भारत सरकार ने जारी की एजवाइजरी