Afghanistan: तालिबान का नया फरमान, शिक्षण संस्थानों में स्मार्टफोन पर लगा प्रतिबंध

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Afghanistan: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने नया फरमान जारी किया है. अफगानिस्‍तान में शिक्षण संस्‍थानों में स्‍मार्टफोन के इस्‍तेमाल को बैन कर दिया गया है. तालिबान के सुप्रीम लीडर शेख हैबतुल्लाह अखुनजादा ने इसके संबंध में आदेश जारी किया है. इसके पहले भी तालिबान की सरकार ने कई आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें निजी स्वतंत्रता पर हस्तक्षेप किए गए हैं.

महिलाओं के प्रति सख्‍त रुख

बता दें कि तालिबान शासक इस्लामवादी शासन के तहत सख्त नए पाप और सदाचार कानूनों के तहत, सार्वजनिक तौर पर महिलाओं को लेकर कई कानून बनाए गए हैं. हैबतुल्लाह अखुनजादा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, एक महिला के लिए सार्वजनिक रूप से हर समय अपने शरीर को ढंकना अनिवार्य है. साथ ही चेहरा ढंकना भी जरूरी है. आदेश में कहा गया है कि कपड़े तंग, पतले या छोटे नहीं होने चाहिए.

नया कानून बुराइयों को खत्‍म करेगा: मौलवी अब्‍दुल

गुरुवार को मंत्रालय के प्रवक्ता मौलवी अब्दुल गफर फारूक ने नए कानूनों के बारे में कहा कि “इंशाअल्लाह हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि यह इस्लामी कानून सद्गुणों को बढ़ावा देने और बुराइयों को खत्म करने में काफी मददगार होगा.” दरअसल, अफगानिस्तान में 2021 में तालिबान द्वारा सत्ता पर कब्जा करने के बाद से पाप और सदाचार कानूनों की घोषणा की गई है. सदाचार के प्रचार और रोकथाम के लिए एक मंत्रालय भी बना है.

तालिबानी आदेश से लोगों में भय

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, सदाचार को बढ़ावा देने में प्रार्थना करना, महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए प्रोत्साहित करना, मुसलमानों के चरित्र और व्यवहार को इस्लामी कानून के साथ जोड़ना और लोगों को इस्लाम के 5 स्तंभों का पालन करने के लिए आमंत्रित करना शामिल है. इसमें यह भी कहा गया है कि बुराई के उन्मूलन में लोगों को इस्लामी कानून द्वारा निषिद्ध चीजों को करने से रोकना शामिल है.

पिछले महीने, एक यूएन रिपोर्ट में बताया गया है कि मंत्रालय फरमानों और उन्हें लागू करने के लिए इस्तेमाल किए गए तरीकों के जरिए अफगानों के बीच भय और भय का माहौल बनाने में मदद दे रहा है. इसमें कहा गया है कि मंत्रालय की भूमिका मीडिया निगरानी और नशीली दवाओं की लत उन्मूलन सहित सार्वजनिक जीवन के अन्य क्षेत्रों में बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें :- 2030-31 तक भारत बन जाएगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

More Articles Like This

Exit mobile version