Afghanistan: अफगानिस्तान में महिलाओं को रोजगार देने वाले सभी राष्ट्रीय और विदेशी गैर-सरकारी समूहों (एनजीओ) को बंद करने की चेतावनी दी गई है. हालांकि अफगान की तालिबान सरकार ने दो साल पहले ही सभी एनजीओ को अफगान महिलाओं को रोजगार देने से मना किया था और अब संस्थाओं को ही बंद करने की धमकी दी है. तालिबान का कहना है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि महिलाएं इस्लामी हिजाब सही तरीके से नहीं पहनती हैं.
अफगानिस्तान में नहीं कर पाएंगे काम
अफगानिस्तान की वित्त मंत्रालय ने हाल ही में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि हालिया आदेश का पालन नहीं करने पर ऐसे एनजीओ को अफगानिस्तान में काम करने का लाइसेंस खोना पड़ सकता है. वो राष्ट्रीय एवं विदेशी संगठनों के पंजीकरण, समन्वय, नेतृत्व और उनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिम्मेदार है.
तालिबान लगा चुका है कई पाबंदियां
सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, सरकार एक बार फिर तालिबान के नियंत्रण से बाहर के संस्थानों में महिलाओं के हर तरह के कामकाज को बंद करने का आदेश देती है. पोस्ट में यह भी कहा गया है कि सहयोग नहीं मिलने की स्थिति में उस संस्था की सभी गतिविधियां रद्द कर दी जाएंगी और मंत्रालय की तरफ से दिया गया संस्था का गतिविधि लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
सिर्फ आठवीं तक पढाई कर सकती है महिलाएं
बता दे कि तालिबान पहले ही कई नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी तथा अधिकतर सार्वजनिक स्थानों पर उनकी मौजूदगी को लेकर पाबंदी लगा चुका है. इतना ही नहीं, तालिबान ने महिलाओं को छठी कक्षा से आगे की शिक्षा से भी वंचित कर दिया है.
इसे भी पढें:-Georgia: मिखाइल कवेलशविली ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ, जॉर्जिया में बढ़ सकता है राजनितिक संकट