लुभाने से बचने के लिए पूरा शरीर ढकना होगा, पुरुषों को देखने पर पाबंदी, तालिबान ने महिलाओं का जीना किया हराम

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taliban Passes New Law: अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता दिन-ब-दिन महिलाओं के लिए सख्त होती जा रही है. वहां की सरकार के हर कानून ने महिलाओं का जीवन सीमित कर दिया है. वहीं, अब तालिबान सरकार ने महिलाओं के लिए एक और फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक, हर महिला को अपने चेहरे समेत पूरा शरीर ढक कर रहना होगा. इसके साथ ही उनके जोर से गाने या पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

तालिबान ने महिलाओं का जीना किया हराम

बता दें कि ये कानून अनुच्छेद 13 जो की महिलाओं से जुड़ा है, जिसमें ये बताया गया है कि महिलाओं को कैसे कपड़े पहनने चाहिए, सार्वजनिक रूप से किस तरह का व्यवहार करना चाहिए. महिलाओं को हर वक्त अपना शरीर ढक कर रहना चाहिए.

इसके साथ ही दूसरों को लुभाने से बचने के लिए चेहरा भी ढकना चाहिए. महिलाओं के कपड़े छोटे या पतले नहीं होने चाहिए. इसके अलावा गैर-मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं के सामने पूरे शरीर को ढकने की नसीहत दी गई है. तालिबान में महिलाओं के प्रतिबंधों की कई सरकारें जमकर आलोचना कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, 9 सितंबर से होगा एग्जाम

हिजाब नहीं पहन सकेंगी महिलाएं

बता दें कि अफगानिस्तान ने हिजाब पर पाबंदी लगा दी है. अब महिलाएं आम इस्लामी हिजाब नहीं पहनेंगी, क्योंकि हिजाब में केवल सिर, गर्दन और बाल ही ढका रहता है. लेकिन चेहरा नहीं. जारी किए गए इस कानून का अगर कोई उल्लंघन करता है, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी. इतना ही नहीं, कानून को न मानने वाली महिलाओं की संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा.

नए कानून में कई प्रतिबंध हैं

तालिबान के न्याय मंत्रालय ने कहा, नए कानून में कई प्रतिबंध हैं. जिसमें सार्वजनिक रूप से महिलाओं के गाना गाने या जोर से पढ़ने पर भी प्रतिबंध लगाया है. महिलाओं के लिए उन पुरुषों को भी देखने से मना किया गया है. जिनके साथ उनका ब्लड रिलेशन या शादी से कोई संबंध नहीं हो. इन नियमों के उल्लंघन के लिए दंड में सलाह, वार्निंग, संपत्ति की जब्ती, सार्वजनिक जेल में 1 घंटे से 3 दिन की हिरासत और उचित समझी जाने वाली कोई भी अन्य सजा शामिल है. इसके अलावा तब भी कोई नहीं सुधरता है तो कोर्ट ले जाया जाएगा.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version