भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन के लिए देश में अतिथियों का आगमन शुरू, दिल्ली एयरपोर्ट पर जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति का हुआ स्वागत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Africa India conclave: राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 20 से 22 अगस्त तक भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसे लेकर अतिथियों का भारत में आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टेंटिनो चिवेंगा नई दिल्ली पहुंचे. अस दौरान एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मजबूत संबंध

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्‍ट जारी किया. जिसमें उन्‍होंने बताया कि 19वें भारत-अफ्रीका व्यापार सम्मेलन में जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टेंटिनो चिवेंगा का नई दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उन्‍होंने कहा कि इस सम्मेलन में उनकी भागीदारी भारत और जिम्बाब्वे के बीच मजबूत संबंधों को उजागर करने के साथ ही अफ़्रीका के साथ सहयोगात्मक संबंध मजबूत बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है.

व्यापार सम्मेलन का मुख्‍य उद्देश्‍य

सूत्रों के मुताबिक, इस व्यापार सम्मेलन में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा, वित्तीय साझेदारी, डिजिटल साझेदारी, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स, बिजली और ऊर्जा, गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र और कौशल क्षमता विकास जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से विदेश मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के साथ आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य द्विपक्षीय, त्रिपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करना तथा सहयोग के नए अवसर खोलना है.

ये मंत्री सम्‍मेलन में होंगे शामिल

बता दें कि इस सम्मेलन में गांबिया के उपराष्ट्रपति मोहम्मद बीएस जलो, गांबिया के रोजगार मंत्री बाबूकार उस्माइला जोफ, बुर्किना फासो से औद्योगिक विकास मंत्री सर्ज ग्नानियोडेम पोडा, मतस्य पालन मंत्री मसा एस ड्रमोह, इक्वेटोरियल गिनी के कृषि, यूएई के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी अहमद अल जायौदी, मिस्र के व्यापार और उद्योग मंत्री डॉ. अहमद समीर, पशुधन और ग्रामीण विकास मंत्री जुआन जोस एनडोंग टोमो और युगांडा, घाना, गिनी, मलावी, नाइजीरिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इसे भी पढें:-मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम का भारत दौरा, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात

More Articles Like This

Exit mobile version