ट्रंप पर हमले के बाद पत्नी मेलानिया का इमोशनल मैसेज, हमलावारों को बताया ‘राक्षस’

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Melania Trump Statement: रविवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेव हमला किया गया. ये हमला उस दौरान किया गया जब वह चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस जानलेवा हमले के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने एक इमोशनल मैसेज जारी किया है.

जानिए डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने क्या कहा?

बता दें कि अपने बयान में मेलानिया ट्रंप ने कहा कि जब मैंने अपने पति डोनाल्ड पर हमला होते देखा तो मुझे एहसास हुआ कि मेरा जीवन और बैरन (बेटा) का जीवन विनाशकारी बदलाव की कगार पर खड़े थे. इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने सीक्रेट सर्विस एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के प्रति अपना आभार जताया. साथ ही मेलानिया ने उन निर्दोष पीड़ितों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की जो इस घटना से आहत हुए हैं.

मेलानिया ने हमले की निंदा की

बता दें कि मेलानिया ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने यह भी कहा कि एक राक्षस जिसने मेरे पति को एक अमानवीय राजनीतिक मशीन के रूप में पहचाना, उसने डोनाल्ड के जुनून, उनकी हंसी, सरलता, संगीत के प्रति प्रेम और प्रेरणा को खत्म करने का प्रयास किया.

ट्रंप के लिए मेलानिया ने कही ये बात

ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने कहा कि मेरे पति के जीवन के मुख्य पहलू, उनका मानवीय पक्ष है. वह राजनीतिक मशीन के नीचे दब गए थे. डोनाल्ड उदार और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं, जिसके साथ मैं सबसे अच्छे समय और सबसे बुरे समय में रही हूं. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अलग-अलग राय, नीति और राजनीतिक खेल प्यार से कमतर हैं. हमारी व्यक्तिगत, संरचनात्मक और जीवन प्रतिबद्धता, मृत्यु तक गंभीर खतरे में है. हम इंसानों की तुलना में राजनीतिक अवधारणाएं सरल हैं.

अब परिवर्तन की बारी

मेलानिया ट्रंप ने आगे कहा कि अब परिवर्तन की बारी आ गई है. आपमें से जो लोग समर्थन में रोते हैं, मैं आपको धन्यवाद देती हूं. मैं आपमें से उन लोगों की सराहना करती हूं जो राजनीतिक विभाजन से परे पहुंच गए हैं. यह याद रखने के लिए धन्यवाद कि हर एक राजनेता एक प्यार करने वाले परिवार वाला पुरुष या महिला है.

यह भी पढ़ें: Oman Mosque: सैकड़ों लोगों से भरी मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत; गोलीबारी में कई लोग घायल

More Articles Like This

Exit mobile version