ByteDance: वर्तमान में एआई टूल्स का बोलबाला है. कई दिग्गज कंपनी नया एआई टूल लाने पर काम कर रही हैं. वहीं DeepSeek के बाद अब एक और चीन की कंपनी नया एआई टूल लॉन्च किया है. बता दें कि ByteDance नामक कंपनी ने एक और AI टूल Omihuman-1 को पेश किया है.
डीपसेक के बाद यह एआई टूल भी लगातार ट्रेंड कर रहा है. टिक टॉक की पेरेंट कंपनी ByteDance के इस टूल ने हड़कंप मचा दिया है. यह टूल एक फोटों से पूरा वीडियो क्रिएट कर सकता है. कंपनी का दांवा है कि यह पहले से मौजूद मॉडल से बेहतर काम करता है. बाइटडांस एकदम असली दिखने वाले वीडियो जनरेट कर सकता है.
बाइटडांस के एआई टूल ने बढ़ाई हलचल
बता दें कि नए एआई टूल्स के आने के बाद से सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो की बाढ़ आ गई है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से बनने वाले ये वीडियो इतने परफेक्ट होते हैं कि इनमें अंतर कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. अब ByteDance ने अपना नया एआई टूल लॉन्च कर दुनियाभर में हलचल पैदा कर दी है. Omihuman-1 टूल केवल एक फोटो की मदद से वीडियो को बना सकता है. खास बात यह है कि यह वीडियो दूसरे एआई टूल्स के मुकाबले कहीं ज्यादा क्लियर और शार्प होता है. यह इतना परफेक्ट वीडियो क्रिएट कर रहा है कि असली और नकली की पहचान कर पाना नामुमकिन सा लग सकता है.
एक बड़ा सहायक एआई टूल
एआई टूल डेवलेपर के मुताबिक, इसे बनाने के लिए मल्टिपल कंडीशनिंग सिग्नल्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आडियो, टेक्स्ट और पोज शामिल हैं. Omihuman-1 टूल के आने के बाद कई लोग इसे डिजिटल कंटेंट बनाने की दिशा में एक बड़ा सहायक एआई टूल मान रहे हैं. वहीं दूसरी ओर यह ऐप काफी डरवाने वाला भी है. पिछले कुछ समय में डीपफेक वीडियो से कई तरह के स्कैम के मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि साइबर क्रिमिनल्स इस तरह के टूल का सलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- US: समुद्री बर्फ पर मिला अलास्का में गायब हुए विमान का मलबा, 10 लोगों की मौत