गाजा के बाद वेस्ट बैंक को तबाह करने में जुटी इजरायली सेना, 40 हजार फिलिस्तीनियों ने छोड़ा घर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Operation in Westbank: गाजा में सीजफायर लागू होने के बाद इजरायल ने फिलिस्‍तीनी बहुल वेस्‍ट बैंक में कार्रवाई तेज कर दी है. अब इजराइल सेना का पूरा ध्यान वेस्ट बैंक की बस्तियों पर है. गाजा सीजफायर के बाद इजरायली सेना वेस्ट बैंक में टैंक, बुल्डोजरों और अन्य घातक हथियारों के साथ प्रवेश की है. सेना यहां लगातार घरों और नागरिक ढांचों को बर्बाद करने में लगी है.

खाली हुई बस्तियों पर इजरायली सेना का कब्‍जा

इजरायली सेना की कार्रवाई इतनी भयंकर है कि वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर और तुलकरम शहर से करीब 40,000 फिलिस्तीनी अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए है. खाली हुई बस्तियों पर इजरायली सेना का कब्‍जा हो चुका है. इजरायली सेना वहां मौजूद पानी, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं को तबाह कर रही है. बता दें कि 19 जनवरी को गाजा में सीजफायर लागू होने के बाद इजरायल ने 21 जनवरी से वेस्‍ट बैंक में कार्रवाई शुरू कर दी थी.

रहने लायक नहीं रहा जेनिन

वेस्ट बैंक का हाल भी कुछ गाजा जैसा ही हो रहा है. जेनिन नगरपालिका के प्रवक्ता बशीर मथाहेन ने उत्तरी गाजा में शरणार्थी शिविर का जिक्र करते हुए बताया कि जेनिन में जो कुछ हुआ, वह जबालिया में हुआ था. इस शरणार्थी शिविर को इजरायली सेना ने हफ्तों की भयंकर लड़ाई के बाद खाली करा दिया है और शिविर रहने लायक नहीं रह गया है.

सेना का मुकाबला कर रहे विद्रोही

जेनिन और तुलकराम में घुसी इजरायली सेना को वहां के विद्रोहियों से कड़ा प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है. इजरायली चैनल 14 ने बताया कि इजरायली सेना और खुफिया अधिकारी जेनिन और तुलकरम में सड़कें बना रहे हैं ताकि सेना की आवाजाही को आसान किया जा सके और प्रतिरोध सेनानियों को विस्फोटक उपकरण लगाने से रोका जा सके. एक वरिष्ठ इजरायली सैन्य सूत्र ने दावा किया है कि सेना कम से कम इस साल के आखिर तक इस क्षेत्र में रहने की योजना बना रही है.

बता दें, जेनिन, तुलकरम और नूर शम्स से 40,000 फिलिस्तीनी पहले ही विस्थापित हो चुके हैं और इन क्षेत्रों में UNRWA के संचालन को रोक दिया गया है. हमास ने इजराइल की सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि 40 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन के लिए एक एकीकृत प्रतिरोध मोर्चे की जरूरत है. हमास ने कहा कि फिलिस्तीनी प्रतिरोध सक्रिय है और इन इजरायली योजनाओं का सामना करेगा.

ये भी पढ़ें :- Pakistan: पाकिस्तान पहुंचे सौ से अधिक भारतीय, कटास राज मंदिर के धार्मिक उत्सव में होंगे शामिल

 

Latest News

भारत भारती की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक बंगलुरु में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी संगठन भारत भारती हिन्दुस्तान को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से पिछले 20 वर्षों से लगातार काम...

More Articles Like This