हिजबुल्लाह के बाद इजरायल के निशाने पर हूती विद्रोही, यमन के बंदरगाह पर बरसाए बम, 4 की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Airstrike Yemen Houthi: इस समय इजरायल अकेले चौतरफा जंग लड़ रहा है. वह चार मोर्चों पर ईरान, लेबनान, हमास और यमन के हू‍ती विद्रोहियों पर कहर बरपा रहा है. इजरायल के लड़ाकू विमान लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्‍लाह के गढ़ वाले क्षेत्र में लगातार बम बरसा रहे हैं. इसी बीच इजरायल ने यमन के हूतियों के ठिकानों पर हमला किया है. रविवार को एक बयान में इजरायली सेना ने कहा कि लड़ाकू विमान ने यमन के रास ईसा और होदेइदाह बंदरगाह पर हमला किया है.

हमले में चार की मौत

हूती विद्रोहियों से जुड़े मीडिया ने बताया कि इजरायल के हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. इनमें एक बंदरगाह कर्मचारी और तीन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शामिल हैं. बता दें कि इजरायल ने हाल ही में दूसरी बार यमन को निशाना बनाया है. इसके पहले जुलाई में तेल अवीव में ड्रोन हमले के बाद इजरायली जहाजों ने होदेइदाह बंदरगाह पर बम बरसाए थे.

इस वजह से यमन पर हमला

इजरायल के सेना ने बताया कि रविवार को किया गया हमला, हाल ही में हूती विद्रोहियों के मिसाइल हमलों का जवाब था. हूतियों ने 28  सितम्बर को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. उस समय आईडीएफ ने कहा था कि उसने यमन से दागी गई सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को रोक दिया था. मिसाइल ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के विमान को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जब वह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरने वाला था.

हूतियों की इजरायल को धमकी

हूती नेता अब्दुल मलिक अल हूती ने कहा है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत ‘बेकार नहीं जाएगी.’ मालूम हो कि बीते दिनों इजरायल ने हिजबुल्‍लाह हेडक्‍वार्टर पर भीषण बमबारी की थी, जिसमें हिजबुल्‍लाह चीफ नसरल्‍लाह मारा गया था. बता दें कि इजरायल के गाजा में अभियान शुरू करने के बाद से ही हूती विद्रोही लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमले कर रहे हैं. साथ ही हूतियों ने इजरायल के ऊपर ड्रोन हमले भी किए हैं. बीते शुक्रवार को भी बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन दागा था, जिसे आईडीएफ ने रोक दिया था.

ये भी पढ़ें :- Israel: पीएम नेतन्याहू ने अपने कट्टर विरोधी को बनाया मंत्री, इस वजह से उठाया कदम

 

 

Latest News

पाकिस्तानी नागरिक को ऑस्ट्रेलिया में होगी सजा, गुटका साहिब से जुड़ा है मामला

Gutka Sahib Desecration: पाकिस्तानी नागरिक खिजर हयात ने गुटका साहिब का अपमान करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया...

More Articles Like This

Exit mobile version