Haniyeh: इस्माइल हानिया और फुआद शुकर की मौत के बाद बोले पीएम नेतन्याहू, ‘तीन हफ्ते पहले हमने…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haniyeh: हमास के पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिया और हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर की दो अलग-अलग हमलों में मौत हो गई है. हानिया की ईरान और शुकर की लेबनान में मौत हुई है. दोनों की मौत गके बाद से सियासी बवाल जारी है. हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर फुआद शुकर की मौत के कुछ घंटों बाद इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, उनके देश ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों को बड़े झटके दिए. हालांकि, उन्होंने हानिया की हत्या की बात न तो स्वीकार की है और न ही इससे इनकार किया है. वहीं, इस्माइल हानिया की हत्या पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गिनाए हमले

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘तीन हफ्ते पहले हमने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ पर हमला किया था, दो हफ्ते पहले हमने हूतियों पर हमला किया था, जो वायु सेना द्वारा किए गए सबसे बड़ा हमला था, कल हमने हिजबुल्ला के सैन्य प्रमुख फुआद शुकर पर हमला किया. नेतन्याहू ने आगे कहा, इस्राइल चुनौतीपूर्ण दिनों का सामना कर रहा है. मगर किसी भी तरह के हमले का हम जोरदार जवाब देंगे.

हमारे देश को चोट पहुंचाने वाले के सिर पर होगा खून

इजरायली पीएम ने आगे कहा, ‘जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, जो कोई भी हमारे बच्चों का नरसंहार करेगा, जो कोई भी हमारे नागरिकों की हत्या करेगा, जो कोई भी हमारे देश को चोट पहुंचाएगा, उसके सिर पर खून होगा. हम उससे हिसाब चुकता करेंगे.’ नेतन्याहू ने इस बात को साफ कर दिया की इस्राइल तब तक लड़ता रहेगा, जब तक युद्ध के उद्देश्य हासिल नहीं हो जाते.

क्या बोला अमेरिका ?

अमेरिका ने इस्माइल की मौत पर कहा, वह हमास की उन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकता कि समूह के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया ईरान की राजधानी तेहरान में एक इस्राइल हमले में मारे गए. हालांकि, रणनीतिक संचार के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद समन्वयक जॉन किर्बी ने यह बात स्वीकार की कि तेहरान में हानिया और दक्षिणी बेरूत में फुआद की मौत निश्चित रूप से तनाव को कम करने में मदद नहीं करेगी.  उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं बोलने वाला हूं. हम स्पष्ट रूप से तनाव बढ़ने के बारे में परेशान हैं. यह सब उस कठिन प्रकृति को बढ़ाता है, जिसे हम कम करने की कोशिश कर रहे हैं.’

यह भी पढ़े: Cloudburst In Himachal Pradesh: शिमला और मंडी में फटा बादल, 25 से अधिक लापता; 1 की गई जान

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version