Air Force: अलास्का में भारतीय वायुसेना ने दिखाया अपना दमखम, युद्धाभ्यास रेड फ्लैग 2024 में हुआ शामिल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air Force: अमेरिका के अलास्का में युद्धाभ्यास रेड फ्लैग 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय वायुसेना के भी एक दल ने शिरकत की. इस दौरान भारतीय वायु सेना के दल में राफेल फाइटर जेट और एयर क्रू के साथ ही तकनीशियन, इंजीनियर, कंट्रोलर और विषयों के विशेषज्ञ शामिल रहे.

बता दें कि यह युद्धाभ्यास अमेरिका में अलास्का के इलसन एयर फोर्स बेस पर 4 जून से 14 जून तक आयोजित किया गया, जिसमें अमेरिका के साथ ही भारत, सिंगापुर, ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी की वायुसेनाएं शामिल हुईं.

Air Force: क्‍या है युद्धाभ्यास रेड फ्लैग?

दरअसल, युद्धाभ्यास रेड फ्लैग 2024 का यह दूसरा संस्करण था. बता दें कि यह युद्धाभ्यास एक एडवांस कॉम्बैट ट्रेनिंग एक्सरसाइज है, जो साल में चार बार आयोजित किया जाता है. इस युद्धाभ्‍यास में शामिल होने के लिए आते वक्‍त भारतीय वायुसेना के दल में राफेल फाइटर जेट को आईएल-78 एयर टू एयर रिफ्यूलर की मदद से हवा में ही ईंधन भरा गया. इसके साथ ही दल के सदस्‍यों को लाने के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर विमान का इस्तेमाल किया गया. बता दें कि 29 मई को भारतीय वायुसेना का दल अलास्का स्थित इलसन एयर बेस पहुंच गया था.

इसे भी पढें:- Gaza War: गाजा पर हर दिन कुछ देर के लिए रूकेगा इजराइली हमला, मानवीय सहायता पहुंचाने में आ रही अड़चने होंगी दूर

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version