धरती ही नहीं, अब अंतरिक्ष से भी दिखने लगा लाहौर का प्रदूषण, यूनिसेफ ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan pollution: इस समय पाकिस्‍तान को गंभीर प्रदूषण के चपेट में है. आलम ये है कि पंजाब की राजधानी लाहौर की जहरीली धुंध अब अंतरिक्ष से भी नजर आने लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा उपग्रह से कुछ तस्‍वीरें ली गई, जिसमें लाहौर की धुंध स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रही है. इसके साथ ही पाकिस्तान में मुल्तान और इस्लामाबाद जैसे कई शहर भी धुंध के चपेट में है.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सिर्फ पंजाब में ही एक महीने के दौरान 18 लाख लोग बीमार हुए हैं.  वहीं, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूरे पंजाब में कुछ दिनों के लिए स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. देश में प्रदूषण की खराब स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के वायु गुणवत्ता विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

काली धुंध की चादर में लिपटे लाहौर-मुल्तान

रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर और मुल्तान काली धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं. इस दौरान भवनभी दिखाई नहीं दे रहे है, वहीं, शहरों की सड़कें ढक गई हैं. वहीं, स्विस वायु गुणवत्ता तकनीकी कंपनी एक्यूएयर के अनुसार मंगलवार को भी लाहौर विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में रहा. वहीं, दोपहर के समय लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 429 रहा. इसके अलावा, शहर के एक क्षेत्र का एक्यूआइ 720 पाया गया.

यूनिसेफ ने दी चेतावनी

पाकिस्तान की ऐसी स्थिति को लेकर हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए यूनिसेफ ने चेतावनी जारी की है. उसने कहा है कि पंजाब की अत्यंत प्रदूषित हवा से पांच वर्ष से कम उम्र के 1.1 करोड़ से ज्यादा बच्चों समेत अन्‍य लोगों के जीवन पर भ्‍ज्ञी प्रभाव पड़ रहा है. बुरी तरह प्रभावित शहरों में दर्जनों बच्चों समेत सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

इसे भी पढें:-झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले दौर की वोटिंग जारी, अमित शाह से लेकर प्रियंका गांधी ने जनता से की ये अपील

 

More Articles Like This

Exit mobile version