पाकिस्तान सरकार ने किया ‘लॉकडाउन’ का ऐलान, मुल्तान में AQI पहुंचा 2000 के पार; लोगों का हाल हुआ बेहाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air pollution in Pakistan: इस समय पाकिस्तान की गिलती दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषि‍त देशों में हो रहा है. पाकिस्तान के सात शहर ऐसे है जो दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. वहीं, पंजाब प्रांत में शुक्रवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर 2000 के खतरनाक लेवल पर पहुंच गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, देश में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए वहां की सरकार को लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा है. ऐसे में पाकिस्तान में पंजाब सरकार ने खतरनाक धुंध होने वजह से 17 नवंबर तक कई जिलों में मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है.

इन जिलों में लगाया है प्रतिबंध

सरकार द्वारा लगाएं गए प्रतिबंधित शहरों में लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, शेखूपुरा, कसूर, ननकाना साहिब, गुजरात, हफीजाबाद, मंडी बहाउद्दीन, सियालकोट, नरोवाल, चिनियट, झंग और टोबा टेक सिंह के साथ-साथ लोधरन जैसे जिलें भी शामिल है. इसके अलावा वेहारी और खानेवाल भी धुंध की वजह से मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और स्कूल बंद रहेंगे.

मुल्तान में बुरे हुए हालात

वायु गुणवत्ता मॉनीटर आईक्यूएयर के मुताबिक, दक्षिणी पंजाब के सबसे बड़े शहर मुल्तान में शुक्रवार को सुबह एक्यूआई 2,135 दर्ज किया गया. इसके अलावा पीएम 2.5 (हवा में उपस्थित सूक्ष्म कण पदार्थ, जो स्वास्थ्य को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं) की सांद्रता 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों से 189.4 गुना ज्‍यादा है.

AQI खतरनाक निशान से 3 गुना अधिक

वहीं, मुल्तान में रात 10 बजे तक AQI 980 तक पहुंच गया, जो खतरनाक माने जाने वाले 300 के निशान से करीब तीन गुना अधिक था. ऐसे में पंजाब शिक्षा विभाग ने ट्यूशन सेंटर को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि प्रभावित जिलों में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के निजी और सरकारी स्कूल 17 नवंबर तक बंद रहेंगे.

इसे भी पढें:-न्यायालय के स्तंभों में गूंजेगा खालीपन…, CJI चंद्रचूड़ के विदाई समारोह में भावुक हुए जस्टिस संजीव खन्ना

 

Latest News

डॉ. राजेश्वर सिंह ने ‘जन आक्रोश पदयात्रा’ में भाग लेकर हिंदू समुदाय की सुरक्षा पर जताई चिंता, जानिए क्या कुछ कहा…

Lucknow: आज सरोजिनी नगर में आयोजित "जन आक्रोश पदयात्रा" में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान...

More Articles Like This