इजरायल के दुश्मन के खिलाफ अमेरिका-ब्रिटेन का बड़ा हमला, हूतियों के कई ठिकानों को किया धुआं-धुआं

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Air Strike in Yemen: इजरायल को निशाना बना रहे यमन के हूती विद्रोहियों पर अब अमेरिका और ब्रिटेन ने हमला बोला है. शुक्रवार को अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने हूतियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर एयर स्‍ट्राइक किया है. हमले में हूती विद्रोहियों के हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया गया. अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने यमन में ईरान समर्थन वाले हूती विद्रोहियों के 5 स्‍थानों पर स्थित 15 ठिकानों पर हमला किया. हूतियों के ठिकानों पर सैन्य विमानों और युद्धपोतों से बमबारी की गई.

होदेदा में 7 हमले 

वहीं हूती मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, प्रमुख बंदरगाह शहर होदेदा के हवाई अड्डे तथा हूती नियंत्रण वाले सैन्य अड्डे कथीब पर 7 हमले किए गए. इसमें बताया गया कि यमन की राजधानी सना के सेयाना क्षेत्र में चार तथा धमार प्रांत में दो हमले हुए.

हू‍तियों ने इजराइल को दी थी धमकी

हूती मीडिया कार्यालय ने कहा कि सेना के दक्षिण-पूर्व में बायदा प्रांत में भी तीन हवाई हमले किए गए. अमेरिकी और ब्रिटेन की सेना ने ऐसे समय में ये हमले किए हैं जब कुछ ही दिन पहले हूती विद्रोहियों ने यमन में एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराने के बाद इजराइल में सैन्य अभियान तेज करने की धमकी दी थी.

पहले ही हूतियों के ठिकानों पर हुआ हमला

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी और ब्रिटिश सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर हमला किया था. यह ईरान से जुड़े समूह के खिलाफ सैन्य एक्‍शन का नया दौर है. बता दें कि हूती विद्रोही पिछले कुछ सालों से लाल सागर में अमेरिका और उसके साथी देशों के जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हैं. हाल ही में हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर भी हमला किया था. जिसके बाद अब अमेरिका और ब्रिटेन ने एक्‍शन लिया है.

ये भी पढ़ें :-  शांतिपूर्ण मतदान होगा या नहीं… कुछ कह नहीं सकते, आखिर क्यों बाइडेन को सता रही यह चिंता

Latest News

Pakistan: PTI नेता ने एस. जयशंकर को दिया न्योता, किया ये अपील

Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने...

More Articles Like This

Exit mobile version