Airbag: अमेरिका में 5.1 करोड़ कारें मंगाई जाएंगी वापस, इन बड़ी कंपनियों के भी वाहन होंगे प्रभावित, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Airbag: इन दिनों अमेरिकी ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक और उद्योग-व्यापी एयरबैग रिकॉल का सामना करना पड़ सकता है. जिसमें करीब 51 मिलियन (5.1 करोड़) कारें और कई निर्माता प्रभावित होंगे. अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) द्वारा 31 जुलाई को जारी किए गए एक नोटिस के अनुसार, निर्माताओं ARC ऑटोमोटिव इंक और पूर्व डेलफी ऑटोमोटिव सिस्टम्स एलएलसी के बनाए गए एयरबैग के पुर्जों में खराबी है और इससे दुर्घटना में एयरबैग फट सकते हैं.

NHTSA के जांचकर्ताओं ने एयरबैग इन्फ्लेटर पर उंगली उठाते हुए कहा कि ये संभावित रूप से फट सकते हैं और वाहन के लोगों की ओर छर्रे उड़ सकते हैं. इसके अलावा उन्‍होंने (ये भी कहा कि कुछ एयरबैग इन्फ्लेटर में या तो वेल्डिंग अपर्याप्त थी या वेल्डिंग प्रक्रिया के दौरान वेंट के बंद होने के कारण कैनिस्टर में बहुत ज्यादा दबाव होने का भी पता चला है.

पहले भी आई है समस्या

एजेंसी का कहना है कि दोषपूर्ण इन्फ्लेटर के कारण साल 2009 से लेकर अब तक अमेरिका और कनाडा में सात लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एजेंसी ने इन दोनों निर्माताओं को रिकॉल कराने का प्रयास किया है. इससे पहले सितंबर 2023 में भी NHTSA ने इन दोनों को रिकॉल करने की सिफारिश की थी, हालांकि उस वक्‍त ARC ऑटोमोटिव ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

वहीं, अब डेलफी ऑटोमोटिव एक स्वतंत्र कंपनी नहीं है क्योंकि उसने अपना एयरबैग का कारोबार स्वीडन की ऑटोलिव को बेच दिया है. ऐसे में कंपनी की कानूनी जिम्‍मेदारी किसके पास है कथित तौर पर NHTSA इस बात की पुष्टि करने में जुटा हुआ है.

अन्‍य निर्माता भी होंगे प्रभावि‍त

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि वे सभी संबंधित ऑटोमेकर्स और आपूर्तिकर्ताओं को इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी देने के लिए एक महिने का समय दे रहे है. वहीं, जनरल मोटर्स ने पहले ही करीब 10 लाख कारों के लिए रिकॉल नोटिस जारी कर दिया है, जिनमें उनका मानना है कि खतरनाक एयरबैग इन्फ्लेटर लगे हैं. इसके अलावा, अन्य कार निर्माताओं में बीएमडब्ल्यू, फोर्ड और फॉक्सवैगन ने भी रिकॉल नोटिस जारी कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि स्टेलेंटिस, पोर्शे, किआ और ह्यूंदै जैसे अन्य निर्माता भी इस समस्या से प्रभावित होंगे.

इसे भी पढें:-US: ‘ट्रंप आसानी से नहीं होने देंगे सत्ता हस्तांतरण’, रा‍ष्ट्रपति जो बाइडन को सता रहा इस बात का डर

 

More Articles Like This

Exit mobile version