Ajit Vinayak Gupte: वरिष्ठ राजनयिक अजीत विनायक गुप्ते को जर्मनी में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी सोमवार की सुबह विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है. बता दे कि वर्तमान में अजीत गुप्ते मिस्र में भारत के राजदूत हैं. जर्मनी में यह नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब हाल ही में जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत की यात्रा करने वाले है.
जल्द संभालेंगे कार्यभार
दरअसल, सोमवार को विदेश मंत्रालय ने अपना एक बयान जारी कर कहा कि ‘‘वर्तमान में मिस्र में भारत के राजदूत अजीत विनायक गुप्ते (भारतीय वन सेवा :1991) को जर्मनी में भारत का अगला राजूदत नियुक्त किया गया है. ऐसे में उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है.’’
इसे भी पढें:-बार-बार भारत भाग कर क्यों आ रहे चीन के दोस्त मुइज्जू! जानिए मालदीव के लिए इंडिया क्यों जरूरी?